
लखनऊ: तालाब में कार डूबने से दो वकीलों की मौत, पुलिस ने शव निकाले
लखनऊ 1 फरवरी 25.
चिनहट के नौबस्ता कला गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर भेलू कला तालाब में गिर गई, जिससे उसमें सवार दो अधिवक्ताओं की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी।
दमकलकर्मियों ने कार और शवों को बाहर निकाला
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ। मृतकों में हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप कुमार अवस्थी और हाईकोर्ट के ब्रीफिंग वकील शामिल हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
पुलिस ने दोनों अधिवक्ताओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की वजहों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार अचानक अनियंत्रित हुई और सीधे तालाब में जा गिरी, जिससे दोनों वकीलों की जान चली गई।
NGV PRAKASH NEWS
