
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मासूमों की चोरी: 700 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
नई दिल्ली।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही एक महिला की आँख लग जाती है। जब उसकी आँख खुलती है, तो उसकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी होती है—उसका ढाई साल का मासूम लापता था। घबराई हुई महिला प्लेटफार्म पर दौड़ती रही, हर किसी से पूछती रही—“भैया, आपने मेरे बेटे को देखा है?… ढाई साल का है… इतना बड़ा है।” लेकिन हर बार उसे सिर्फ नकारात्मक जवाब ही मिले।
जब हर कोशिश नाकाम रही, तो महिला पुलिस स्टेशन पहुँची और अपनी आपबीती सुनाई। पुलिसकर्मी भी यह सुनकर सकते में आ गए। घटना 16-17 अक्टूबर 2024 की रात की थी, जब महिला रेलवे स्टेशन के मुख्य हॉल में अपने बेटे के साथ सो रही थी।
सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध महिला
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। कैमरों की जाँच में सामने आया कि एक अज्ञात महिला बच्चे को उठाकर ऑटो-रिक्शा से कहीं ले जा रही थी। पुलिस ने ऑटो-रिक्शा की पहचान कर उसके चालक तक पहुँचने में देर नहीं लगाई। पूछताछ में चालक ने बताया कि उसने संदिग्ध महिला को बदरपुर-फरीदाबाद सीमा के पास छोड़ा था।
तीन मामलों ने पुलिस को किया हैरान
जब पुलिस इस मामले की तहकीकात कर ही रही थी, तब उन्हें इसी तरह के दो और मामलों की जानकारी मिली:
- 31 जुलाई 2023: टिकट काउंटर हॉल से तीन साल के बच्चे का अपहरण हुआ था। सीसीटीवी में वही संदिग्ध महिला दिखाई दी, जो बच्चे को लेकर ऑटो-रिक्शा में बैठी थी।
- 21 जनवरी 2025: रेलवे स्टेशन के फूड कोर्ट वेटिंग हॉल से चार महीने के शिशु का अपहरण कर लिया गया था।
तीनों घटनाओं में समानता देखते हुए पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
700 सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने एसीपी रेलवे संजीव चाहर की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई, जिसमें एसएचओ इंस्पेक्टर विश्वनाथ पासवान, इंस्पेक्टर विजय समारिया, एसआई दीप शर्मा, महिला एसआई विद्या समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे।
पुलिस टीम ने 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्ध महिला की पहचान की और टेलीकॉम डेटा की मदद से उसकी गतिविधियों का विश्लेषण किया। कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद आखिरकार पुलिस उस ठिकाने तक पहुँच गई जहाँ महिला अपने पति के साथ रहती थी।
गिरफ्तार हुआ मासूमों का सौदागर जोड़ा
पुलिस ने संदिग्ध महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से दो अपहृत बच्चों को बरामद कर लिया। यह खुलासा हुआ कि यह जोड़ा मासूम बच्चों की चोरी कर उन्हें बेचने के गंदे धंधे में लिप्त था।
पुलिस अब इस गैंग के अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है और यह जाँच कर रही है कि इस गिरोह के तार कहीं और कितने अपहरणों से जुड़े हैं।
(NGV PRAKASH NEWS)
