ट्रेन का इंतजार करते-करते महिला सो गई, जब आंख खुली तो.. उसकी बात सुन पुलिस भी हो गई पसीने पसीने

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मासूमों की चोरी: 700 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

नई दिल्ली।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही एक महिला की आँख लग जाती है। जब उसकी आँख खुलती है, तो उसकी पूरी दुनिया उजड़ चुकी होती है—उसका ढाई साल का मासूम लापता था। घबराई हुई महिला प्लेटफार्म पर दौड़ती रही, हर किसी से पूछती रही—“भैया, आपने मेरे बेटे को देखा है?… ढाई साल का है… इतना बड़ा है।” लेकिन हर बार उसे सिर्फ नकारात्मक जवाब ही मिले।

जब हर कोशिश नाकाम रही, तो महिला पुलिस स्टेशन पहुँची और अपनी आपबीती सुनाई। पुलिसकर्मी भी यह सुनकर सकते में आ गए। घटना 16-17 अक्टूबर 2024 की रात की थी, जब महिला रेलवे स्टेशन के मुख्य हॉल में अपने बेटे के साथ सो रही थी।

सीसीटीवी में दिखी संदिग्ध महिला

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। कैमरों की जाँच में सामने आया कि एक अज्ञात महिला बच्चे को उठाकर ऑटो-रिक्शा से कहीं ले जा रही थी। पुलिस ने ऑटो-रिक्शा की पहचान कर उसके चालक तक पहुँचने में देर नहीं लगाई। पूछताछ में चालक ने बताया कि उसने संदिग्ध महिला को बदरपुर-फरीदाबाद सीमा के पास छोड़ा था।

तीन मामलों ने पुलिस को किया हैरान

जब पुलिस इस मामले की तहकीकात कर ही रही थी, तब उन्हें इसी तरह के दो और मामलों की जानकारी मिली:

  1. 31 जुलाई 2023: टिकट काउंटर हॉल से तीन साल के बच्चे का अपहरण हुआ था। सीसीटीवी में वही संदिग्ध महिला दिखाई दी, जो बच्चे को लेकर ऑटो-रिक्शा में बैठी थी।
  2. 21 जनवरी 2025: रेलवे स्टेशन के फूड कोर्ट वेटिंग हॉल से चार महीने के शिशु का अपहरण कर लिया गया था।

तीनों घटनाओं में समानता देखते हुए पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

700 सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग

दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने एसीपी रेलवे संजीव चाहर की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई, जिसमें एसएचओ इंस्पेक्टर विश्वनाथ पासवान, इंस्पेक्टर विजय समारिया, एसआई दीप शर्मा, महिला एसआई विद्या समेत कई अन्य अधिकारी शामिल थे।

पुलिस टीम ने 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, संदिग्ध महिला की पहचान की और टेलीकॉम डेटा की मदद से उसकी गतिविधियों का विश्लेषण किया। कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद आखिरकार पुलिस उस ठिकाने तक पहुँच गई जहाँ महिला अपने पति के साथ रहती थी

गिरफ्तार हुआ मासूमों का सौदागर जोड़ा

पुलिस ने संदिग्ध महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से दो अपहृत बच्चों को बरामद कर लिया। यह खुलासा हुआ कि यह जोड़ा मासूम बच्चों की चोरी कर उन्हें बेचने के गंदे धंधे में लिप्त था।

पुलिस अब इस गैंग के अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है और यह जाँच कर रही है कि इस गिरोह के तार कहीं और कितने अपहरणों से जुड़े हैं।

(NGV PRAKASH NEWS)

  • Gyan Prakash Dubey

    I am a News Reporter with Diploma in jornlism and mass communication. Editor in Chief of this news portal NGV PRAKASH NEWS.This Portal Registred from MSME and Department of Information and Broadcasting Government of India. For any query please contact me on 9721071175.

    Related Posts

    प्रजातंत्र का पर्व और किसी और के अपराध के लिए पत्रकार को भेज दिया गया जेल

    भोपाल: पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया की गिरफ्तारी पर बवाल, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल भोपाल में पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला मामला सामने आया है। स्कूटी…

    Read more

    योगी के सुशासन के दावे की बस्ती पुलिस उड़ा रही धज्जियां

    बस्ती में सरकार के ‘सुशासन’ के दावों की खुली पोल, पुलिस पर लगातार गंभीर आरोप 👉 सूत्रों द्वारा प्राप्त खबर के अनुसार दुबौलिया प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह को लाइन हाजिर…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    प्रजातंत्र का पर्व और किसी और के अपराध के लिए पत्रकार को भेज दिया गया जेल

    योगी के सुशासन के दावे की बस्ती पुलिस उड़ा रही धज्जियां

    थाना छावनी पुलिस की सराहनीय कार्रवाई: अपराधियों की गिरफ्तारी

    रेलवे स्टेशन पर सिरफिरे युवक ने पिता -पुत्री को मारी गोली- फिर खुद को मार की खुदकुशी

    गोपालदास नीरज की स्मृति में कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन 6 अप्रैल को

    बहुचर्चित दुबौलिया पुलिस की बर्बरता ; किशोर की मृत्यु पर परिजनों नें कहा उन्हें न्याय चाहिए

    बालक की मौत: परिजनों ने कहां पुलिस के मारने से हुई मौत:एसओ नें किया इनकार

    अटल प्रेक्षा गृह में कृषक प्रदर्शनी, बजाज चीनी मिल का स्टॉल बना आकर्षण का केंद्र

    प्राइवेट पार्ट छूना, पैजामे का नाडा तोड़ना, खींच कर ले जाना पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा..

    उत्तर प्रदेश: नए भारत के नए मॉडल की ओर अग्रसर- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल