जी पी दुबे

वन विभाग ने मनाया बर्ड फेस्टिवल, विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर जागरूकता अभियान
बस्ती: सामाजिक वानिकी वनप्रभाग जनपद बस्ती के तत्वावधान में कप्तानगंज रेंज के चंदो ताल परिक्षेत्र में विश्व आर्द्रभूमि दिवस (2 फरवरी, 2025) को बर्ड फेस्टिवल के रूप में मनाया गया। इस वर्ष का विषय “हमारे सामान्य भविष्य के लिए आर्द्रभूमि की रक्षा” रहा।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला वन अधिकारी (DFO) ने किया, जिसमें नगर बाजार के स्वामी विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों और पोखरानी व अठदमा गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान पर्यावरण और वन्य जीवन के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
वेटलैंड का महत्व और संरक्षण पर जोर
जिला वन अधिकारी ने बच्चों को चिड़ियों और आर्द्रभूमि (Wetlands) की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आर्द्रभूमि जलवायु संतुलन बनाए रखने, भूजल स्तर को बनाए रखने और जैव विविधता को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाती हैं।
क्षेत्रीय वनाधिकारी राजू प्रसाद ने युवाओं को प्रकृति की विविधता को पहचानने और उसके संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। सचल दल प्रभारी सुनील गौड़ ने वेटलैंड को प्राकृतिक फिल्टर बताते हुए कहा कि यह भूजल को स्वच्छ बनाने में मदद करता है, ठीक वैसे ही जैसे मानव शरीर में किडनी रक्त को शुद्ध करती है।
बच्चों और ग्रामीणों ने ली संरक्षण की शपथ
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को पक्षियों और आर्द्रभूमि संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यालय के विद्यार्थी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
NGV PRAKASH NEWS

