
महाराष्ट्र: ड्राई क्लीनिंग दुकान में मिला 5 करोड़ रुपये का ‘नोटों का पहाड़’, बैंक अधिकारियों समेत 10 गिरफ्तार
भंडारा 6 फरवरी 25.
महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक ड्राई क्लीनिंग दुकान से पुलिस ने 5 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है। इस सनसनीखेज मामले में बैंक अधिकारियों, लॉन्ड्री मालिक और अन्य लोगों समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का मानना है कि यह रकम एक बैंक की तुमसर शाखा से मनी लांड्रिंग के तहत निकाली गई थी और इसे लॉन्ड्री के जरिए ठिकाने लगाने की साजिश थी।
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में नकदी का लेन-देन ड्राई क्लीनिंग दुकान से किया जाना है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापेमारी की, तो अधिकारियों की आंखें भी फटी रह गईं। लॉन्ड्री में नोटों का पहाड़ देखकर पुलिस को इस पूरे रैकेट का खुलासा हुआ। नकदी गिनने के लिए पुलिस को मशीनों का सहारा लेना पड़ा, जिसमें करीब दो घंटे लग गए।
बैंक अधिकारियों की मिलीभगत
भंडारा के एसपी नूरुल हसन के मुताबिक, इस घोटाले में एक्सिस बैंक के तुमसर शाखा प्रबंधक गौरीशंकर धोकचंद्र और संचालन प्रमुख विशाल ठाकुर की संलिप्तता सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने बैंक मैनेजर से 6 करोड़ रुपये वापस करने का वादा कर उन्हें 5 करोड़ रुपये देने का लालच दिया था।
अंतरराज्यीय मनी लांड्रिंग गिरोह का पर्दाफाश
जांच में सामने आया है कि यह नकदी एक इंटर स्टेट मनी लांड्रिंग स्कीम का हिस्सा थी। इस गिरोह का नेटवर्क महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गोंदिया तक फैला हुआ था, जहां पैसों को दोगुना करने के नाम पर धोखाधड़ी की जा रही थी। आम जनता से ठगी कर बैंक अधिकारियों की मदद से पैसे निकाले जाते थे और फिर लॉन्ड्री जैसे ठिकानों पर इसे छिपाया जाता था।
ईडी और आरबीआई भी करेगी जांच
इस संगठित अपराध की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी दे दी गई है। इन एजेंसियों ने अपनी जांच शुरू कर दी है, जिससे मामले के और गहराने की संभावना है।
फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
NGV PRAKASH NEWS


