
बस्ती: डी यम
के आदेश पर कब्र से निकाली गई महिला की लाश, लव जिहाद और हत्या के आरोपों की हो सकती है जांच
बस्ती। जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के सुखिया ग्राम में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के आदेश पर पुलिस ने कब्र से महिला का शव निकलवाया और उसे परीक्षण के लिए भेजा। मृतका लक्ष्मी देवी को 31 जनवरी को दफनाया गया था, लेकिन पुलिस को हत्या की आशंका होने पर शव परीक्षण के लिए दोबारा निकाला गया।
लव जिहाद और हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मी देवी मोहम्मद इस्लाम के साथ रहती थी, जो पहले पोक्सो एक्ट के तहत जेल जा चुका है। मृतका के परिजनों ने पहले ही इस्लाम पर प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने और फिर हत्या करने का आरोप लगाया था। पहले आरोपी के खिलाफ परिजनों की शिकायत पर पास्को एक्ट और छेड़खानी की FIR दर्ज की गई थी, जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था।
जेल से छूटने के बाद समुदाय विशेष के युवक ने दलित लड़की से शादी कर ली। लेकिन कुछ साल बाद लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसे आनन-फानन में दफना दिया गया। परिजनों को जब इस पर शक हुआ, तो उन्होंने प्रशासन से जांच की मांग की।
जिलाधिकारी के आदेश पर खुदाई और शव परीक्षण
प्रभारी निरीक्षक थाना रुधौली विजय दूबे को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से डीएम को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव को जमीन से निकलवाया और परीक्षण के लिए भेज दिया।
अब रूधौली पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। माना जा रहा है कि शव परीक्षण के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
NGV PRAKASH NEWS

