
NGV PRAKASH NEWS
वाराणसी: एक लाख का इनामी विक्की गिरफ्तार, भाई भी पकड़ा गया
वाराणसी, 6 फरवरी 2025 – वाराणसी में एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या करने वाला विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को पुलिस ने तीन महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इस मामले में उसका छोटा भाई प्रशांत गुप्ता उर्फ जुगनू भी पकड़ा गया है।
दिवाली की रात हुआ था हत्याकांड
4 नवंबर 2024 की रात वाराणसी के भदैनी इलाके में 56 वर्षीय राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी 45 वर्षीय नीतू और तीन बच्चों—24 वर्षीय नमनेंद्र, 17 वर्षीय गौरांगी और 15 वर्षीय सुवेंद्र—की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हत्यारे ने सभी को गोली मार दी थी। यह घटना दिवाली के दौरान हुई थी, लेकिन वारदात वाले कमरे के बगल में रहने वालों को भी भनक नहीं लगी।
हत्या के पीछे 27 साल पुराना बदला
गुरुवार को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने विक्की और जुगनू को मीडिया के सामने पेश किया। पूछताछ में विक्की ने बताया कि 1997 में उसके चाचा राजेंद्र गुप्ता ने ही उसके पिता कृष्णा लाल गुप्ता, मां मंजू और दादा लक्ष्मी नारायण गुप्ता की हत्या कर दी थी। इसके बाद राजेंद्र और उसकी पत्नी ने विक्की और उसके भाई को नौकर की तरह रखा और उन्हें प्रताड़ित करते रहे।
वर्ष 2022 में राजेंद्र और उसके बड़े बेटे नमनेंद्र ने विक्की को बेरहमी से पीटा था और कई दिनों तक घर में बंद रखा था। इसी के बाद विक्की ने पूरे परिवार की हत्या की साजिश रची, जिसमें उसका छोटा भाई जुगनू भी शामिल था।
हत्या की पूरी साजिश
4 नवंबर 2024 की रात 11:30 बजे विक्की और जुगनू ने पहले रोहनिया के मीरापुर रामपुर स्थित निर्माणाधीन मकान में राजेंद्र गुप्ता की हत्या की। इसके बाद भदैनी स्थित मकान में घुसकर भोर में राजेंद्र की पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
हत्या के बाद विक्की फरार हो गया। वह चंदौली के मुगलसराय स्टेशन से ट्रेन पकड़कर पटना चला गया और कोलकाता, मुंबई सहित कई रेलवे स्टेशनों पर समय बिताता रहा। पुलिस से बचने के लिए वह फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर अपने भाई जुगनू से संपर्क करता था।
गुरुवार को विक्की पटना से वाराणसी आया था और बीएचयू के पीछे सीर गोवर्धन इलाके में जुगनू से मिलने पहुंचा था। वह जुगनू से पैसे लेने आया था, लेकिन पुलिस पहले से ही घात लगाए बैठी थी और मौके पर ही दोनों को धर दबोचा।
NGV PRAKASH NEWS

