तेरी बहन मेरे साथ भागी थी.. यह सुनकर भाई नें ..

NGV PRAKASH NEWS

शाहजहांपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पांच साल पुराने विवाद से जुड़ा मामला

शाहजहांपुर, 22 अक्टूबर 2025।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला पांच साल पुराने प्रेम प्रकरण से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतक ने गांव के ही एक व्यक्ति को उसकी बहन के भाग जाने की घटना को लेकर ताना मारा था, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना मंगलवार शाम की है। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के मुताबिक, मृतक की पहचान सप्तयारा गांव निवासी 28 वर्षीय ओंकार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करीब पांच वर्ष पहले ओंकार गांव के ही रिजवान की बहन के साथ भाग गया था। उस दौरान इस मामले में ओंकार को जेल भी जाना पड़ा था।

जेल से बाहर आने के बाद भी दोनों परिवारों के बीच तनाव बना रहा। पुलिस के अनुसार, ओंकार अक्सर रिजवान को देखकर ताने मारता और भड़काऊ टिप्पणियां करता था। इसी पुरानी रंजिश का नतीजा मंगलवार की शाम देखने को मिला, जब ओंकार खेत की ओर गया था। उसी दौरान रिजवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण ओंकार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिजवान, जाविर, कादिर अली और समीर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल मुख्य आरोपी रिजवान को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

(NGV PRAKASH NEWS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *