
पिता के सामने सीने में मारी गोली; बहन बोली- पापा के अवैध संबंध थे
हरदोई 9 फरवरी 25.
जिले के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां NEET की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय छात्र अर्जित ने पिता के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
सुसाइड से पहले बहन को किया था फोन
अर्जित ने खुद को गोली मारने से पहले अपनी बड़ी बहन को ससुराल में फोन कर कहा, “पापा ने मम्मी को बहुत मारा है। उनके बहुत खून निकल रहा है। मैं उनके लिए दवा लेने जा रहा हूं। तुम भी घर आ जाओ।”
बहन ने बताया कि घर पर हुए झगड़े के बाद मामा भी वहां पहुंचे थे। मां डॉक्टर के पास गई हुई थी, तभी अर्जित पापा और मामा के सामने तमंचा लोड करके बैठा था। जैसे ही झगड़ा बढ़ा, उसने खुद को गोली मार ली।
पुलिस ने अवैध तमंचा किया बरामद
अर्जित बासित नगर नवादा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है। जिस तमंचे से अर्जित ने खुद को गोली मारी वह अवैध था | जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया |
स्थानीय लोगों के अनुसार अर्पित के पिता विमलेश के किसी महिला से अवैध संबंध थे | जिसकी वजह से घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे | जिसके कारण अर्जित मानसिक रूप से परेशान रहता था और उसने यह आत्मघाती कदम उठाया |
NGV PRAKASH NEWS
