
बिजली बिल ठीक कराने पहुंचे किसान से अफसर ने रखी शर्मनाक शर्त
‘बिल सही कराना है तो अपनी पत्नी को अकेले भेजो’, अधिशासी अभियंता पर गंभीर आरोप
बाराबंकी जिले के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के शाहपुर सिदवी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार गौतम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान का कहना है कि बिजली बिल में गड़बड़ी ठीक कराने के बदले अधिकारी ने उसकी पत्नी को अकेले भेजने की शर्मनाक शर्त रखी।
गलत रीडिंग के बाद बढ़ा बिल
किसान ने बताया कि 13 मार्च 2024 को अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार उसके घर निरीक्षण के लिए आए थे। उसी दौरान उन्होंने उसकी पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा, “तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है।” इसके बाद अगले ही दिन गलत रीडिंग दर्ज कर बिजली बिल बढ़ा दिया गया। जब किसान ने 16 मार्च 2024 को इस मामले की शिकायत की, तो अधिकारी ने उससे असभ्य मांग कर डाली।
‘पत्नी को अकेले भेजो, तभी कनेक्शन चालू होगा’
किसान ने बताया कि वह 31 जनवरी 2025 को फिर से अपनी शिकायत लेकर दफ्तर पहुंचा, जहां प्रदीप कुमार उसे दफ्तर के बाहर एक मोड़ पर मिला। जब किसान ने अनुरोध किया, तो अधिकारी ने दो टूक कहा, “बिल सही कराना है तो अपनी पत्नी को अकेले भेजो और 40 हजार रुपये का इंतजाम भी करो, तभी कनेक्शन चालू होगा।”
IGRS पोर्टल पर शिकायत दर्ज, जांच जारी
किसान ने इस घटना की शिकायत IGRS पोर्टल पर MD से की है और आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर पुलिस और बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।
NGV PRAKASH NEWS‘


I am extremely inspired together with your writing abilities as smartly as
with the format to your weblog. Is that this a
paid theme or did you modify it your self? Anyway keep up the nice quality writing, it’s uncommon to look a great blog like this one nowadays.
Lemlist!