
फर्जी अधिकारी बनकर ट्रेन में सफर कर रहा युवक गिरफ्तार
अलीगढ़, 14 फरवरी 2025
नई दिल्ली से असम जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में रौब दिखाकर यात्रा कर रहे फर्जी अधिकारी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से उत्तर प्रदेश सचिवालय का फर्जी पहचान पत्र मिला, जिसे दिखाकर वह ट्रेनों में मुफ्त यात्रा करता था।
सोनभद्र जिले के थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्र के गांव मुसही चरखा टोला निवासी बृजेश कुमार गुरुवार को नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। उसने पेंट्रीकार के वेंडर को खुद को रेलवे का अधिकारी बताकर रौब दिखाया, जिससे वेंडर उसकी आवभगत करने लगा। ट्रेन में चेकिंग कर रहे टीटीई को जब वेंडर ने इस बारे में जानकारी दी, तो दादरी स्टेशन पहुंचने पर टीटीई ने आरोपित से पूछताछ की। जब बृजेश संतोषजनक जवाब नहीं दे सका, तो उसने खुद को उत्तर प्रदेश सचिवालय का अधिकारी बताया। इसके बाद सीआईटी धनंजय कुमार गुप्ता ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी, जिससे ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचते ही जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जीआरपी इंस्पेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि कड़ी पूछताछ में आरोपित ने सच उगल दिया। उसके पास से सचिवालय का फर्जी पहचान पत्र बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल कर वह कई बार ट्रेनों में मुफ्त यात्रा कर चुका था। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है।
NGV PRAKASH NEWS
