
गुना: वायरल वीडियो से सनसनी, कुख्यात अपराधी ने पत्नी की इज्जत बचाने के लिए की पिटाई
मध्य प्रदेश के गुना में एक सनसनीखेज वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। वीडियो में कुछ लोग एक युवक को नग्न कर बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि युवक के प्राइवेट पार्ट को प्लास (PLAS) से दबाकर खींचा गया और उसके ऊपर पानी डालकर मारपीट की गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर फरियादी को ढूंढकर मामला दर्ज कर लिया, लेकिन जांच के बाद वीडियो के पीछे की असली कहानी सामने आई।
पत्नी को परेशान करने पर अपराधी ने लिया बदला
वीडियो में जो व्यक्ति प्रताड़ित कर रहा है, वह कुख्यात अपराधी मोर सिंह पारधी है। बताया जा रहा है कि इस बार उसने अपनी पत्नी की इज्जत बचाने के लिए यह कदम उठाया। दरअसल, परमजीत उर्फ कुट्टी पारधी नाम का युवक मोर सिंह की पत्नी को फोन कर परेशान कर रहा था। फोन पर अश्लील बातें करने से तंग आकर महिला ने अपने पति से शिकायत कर दी। इसके बाद मोर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को बंधक बनाया और उसकी बेरहमी से पिटाई की।
वीडियो वायरल, फिर सामने आया नया मोड़
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद परमजीत अपनी मां के साथ सिटी कोतवाली पहुंचा और मोर सिंह एवं उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। लेकिन इस मामले में नया मोड़ तब आया जब परमजीत ने खुद खुलासा किया कि वह एफआईआर नहीं करवाना चाहता था, लेकिन बर्खास्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर रामवीर दाऊ ने यह वीडियो वायरल करवा दिया।
आरोपी मोर सिंह का वीडियो संदेश
इसी बीच, मोर सिंह पारधी ने एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उसने कहा कि यदि उसकी पत्नी या बेटी को कोई परेशान करेगा तो क्या उसे सजा नहीं देनी चाहिए? इस वीडियो में उसने बर्खास्त पुलिस सब-इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ का भी नाम लिया, जिससे इस पूरे मामले में पुलिस की जांच और गहरी होती जा रही है।
जांच जारी है और पुलिस इस पूरे मामले से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाल रही है।
NGV PRAKASH NEWS
चित्र.. सांकेतिक
