
पढ़ाई के लिए डांट पड़ी तो बेटे ने कर डाला पिता का खौफनाक कत्ल
फरीदाबाद, 18 फरवरी 2025 —
अजय नगर पार्ट-2, बजरंग चौक में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पल्ला थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोर ने अपने ही पिता को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
पढ़ाई के लिए टोकना बना जानलेवा
मृतक मोहम्मद अलीम (48) अपने बेटे को पढ़ाई के लिए अक्सर टोकते थे। सूत्रों के मुताबिक, किशोर की आदतें बिगड़ी हुई थीं — वह पढ़ाई में कमजोर था और कभी-कभी पिता की जेब से पैसे निकाल लिया करता था। इन हरकतों के कारण मोहम्मद अलीम उसे डांटते थे, जिससे किशोर के मन में अपने पिता के प्रति नाराजगी पनपने लगी थी।
रात के सन्नाटे में रची गई खौफनाक साजिश
बीती रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। देर रात, जब मोहम्मद अलीम सो गए, तो उनके बेटे ने उन पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी और कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया। शोर सुनकर पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी — मोहम्मद अलीम की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी बेटा फरार
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और किशोर की तलाश जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है। मोहम्मद अलीम के परिवार में तीन बेटियां और दो बेटे हैं। उनकी पत्नी का कई साल पहले निधन हो गया था और वह अपने छोटे बेटे के साथ अकेले रहते थे।
NGV PRAKASH NEWS


