महाकुंभ में आस्था के साथ खिलवाड़: महिलाओं की प्राइवेसी पर बड़ा हमला

महाकुंभ में आस्था के साथ खिलवाड़: महिलाओं की प्राइवेसी पर बड़ा हमला

प्रयागराज, 2025।
आस्था के सबसे बड़े पर्व महाकुंभ में जहां श्रद्धालु गंगा में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं, वहीं कुछ असामाजिक तत्व इस पवित्र आयोजन को शर्मसार करने में लगे हुए हैं। एक चौंकाने वाले खुलासे में सामने आया है कि महाकुंभ में स्नान के बाद कपड़े बदलती महिलाओं और लड़कियों के गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए अश्लील वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर बेचे जा रहे हैं।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शर्मनाक खेल
इंडिया टुडे की पड़ताल में यह सनसनीखेज जानकारी सामने आई कि फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ‘महाकुंभ गंगा स्नान प्रयागराज’ जैसे कैप्शन के साथ महिलाओं के स्नान के वीडियो हजारों की संख्या में मौजूद हैं। इन पोस्ट्स में #mahakumbh2025, #gangasnan, #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है।

टेलीग्राम पर अश्लील सौदा
पड़ताल के दौरान दो ऐसे टेलीग्राम चैनल भी सामने आए, जो गुप्त रूप से बनाए गए स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो वाले प्राइवेट ग्रुप्स तक एक्सेस देने का दावा कर रहे थे। इन ग्रुप्स के नाम “Ganga River Open Bathing Group”, “Hidden Bath Videos Group” और “Open Bath Videos Group” रखे गए हैं। इन ग्रुप्स के जरिए अश्लील कंटेंट को पैसों के लिए बेचा जा रहा है।

पुलिस की सख्त चेतावनी
इस मामले में डीआईजी महाकुंभ मेला वैभव कृष्ण ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि इस तरह की घिनौनी हरकत करने वालों की तलाश जारी है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रयागराज महाकुंभ जैसे आस्था के प्रतीक आयोजन को बदनाम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

यह बेहद चिंताजनक है कि एक ओर जहां लाखों श्रद्धालु अध्यात्म और आस्था में लीन होते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपनी गंदी मानसिकता से इस पवित्र आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंचाने में जुटे हैं। देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कितनी तेजी से लगाम कसता है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *