
छत्तीसगढ रायपुर से मेघा तिवारी
मीडिया पर हमला: पत्रकार को प्रताड़ित करने वाले IPS अमन झा पर कब होगी कार्रवाई?*
IPS अधिकारी का आतंक: पत्रकार को अपराधी की तरह थाने में बिठाया
रायपुर। मिड-डे अखबार जनता से रिश्ता के पत्रकार शांतनु राय के साथ पुलिस द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार और अवैध रूप से हिरासत में रखने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्री लाल उमेद सिंह को शिकायत पत्र सौंपकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
क्या है मामला?
दिनांक 23-24 फरवरी 2025 की मध्य रात्रि शांतनु राय प्रेस कार्यालय से कोटा स्थित अपने घर के लिए निकले थे। रास्ते में आजाद चौक पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक आरक्षक ने अचानक उनकी गाड़ी रोकने की कोशिश की, जिससे दुर्घटना होते-होते बची। इसके बाद उन्हें जबरन रोककर शराब जांचने का प्रयास किया गया, जबकि जांच रिपोर्ट शून्य आई।
जब शांतनु राय ने खुद को पत्रकार बताया, तो नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) आईपीएस अमन झा ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अपमानजनक शब्द कहे। इसके बाद उन्होंने रातभर गोल बाजार थाने में अवैध रूप से बैठाए रखने का आदेश दिया। थाने में उनके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया, जूते-बेल्ट उतरवाए गए और जमीन पर बैठने को मजबूर किया गया।
एसएसपी को सौंपा गया शिकायत पत्र
शांतनु राय ने एसएसपी श्री लाल उमेद सिंह को शिकायत पत्र सौंपते हुए कहा कि यह घटना मीडिया जगत पर हमला है और पुलिस की मनमानी को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों और पुलिस के बीच हमेशा से सहयोगी संबंध रहा है, लेकिन पहचान बताने के बावजूद उनके साथ अन्याय किया गया।
तत्काल कार्रवाई की मांग
पत्रकार शांतनु राय ने IPS अमन झा और दोषी आरक्षकों के तत्काल निलंबन और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे न्यायालय और आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

