हैवान पिता ने अपनी तीन बेटियों से किया रेप :एक का कराया चार बार गर्भपात

नालासोपारा: हैवान पिता ने तीन बेटियों का किया यौन शोषण, 21 वर्षीय बेटी की शिकायत के बाद मामला दर्ज

मुंबई, 28 फरवरी 2025 – हमारे समाज में पिता को बेटी का रक्षक माना जाता है। जब भी कोई मुश्किल आती है, तो बेटी अपने पिता के कंधे पर सिर रखकर सुकून पाती है। उसे हर संकट से लड़ने की हिम्मत मिलती है। लेकिन मुंबई से सटे नालासोपारा (Nalasopara, Palghar) में एक हैवान बाप ने इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। 56 वर्षीय इस दरिंदे ने अपनी ही तीन बेटियों का लगातार यौन शोषण किया। इस घिनौनी करतूत का खुलासा तब हुआ जब सबसे बड़ी बेटी ने हिम्मत जुटाकर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पहले भी कर चुका है संगीन अपराध

आरोपी पिता पहले से ही एक कुख्यात अपराधी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, हत्या, जबरन वसूली और गोलीबारी जैसे कई संगीन मामलों में वह पहले ही वांछित था। उसकी पांच बेटियां हैं, जिनमें सबसे बड़ी 21 वर्षीय है और बाकी बहनें उससे छोटी हैं।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़कियां अपनी मां और आरोपी पिता के साथ कोंकण में रहती थीं। लेकिन आरोपी की लगातार प्रताड़ना और दरिंदगी से तंग आकर एक दिन मां पांचों बेटियों को लेकर नालासोपारा में अपने रिश्तेदारों के घर आ गई।

चार बार कराया गया गर्भपात

जांच के दौरान एक पीड़िता का चार बार गर्भपात कराए जाने की बात भी सामने आई है। जब पिता की हैवानियत सहने की सीमा पार हो गई, तो 21 वर्षीय बेटी ने हिम्मत जुटाकर नालासोपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। लेकिन फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *