
NGV PRAKASH NEWS
अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश: संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान के पिता बोले— दोषी है तो सजा मिले, निर्दोष है तो न्याय हो
अयोध्या. बीते 3 मार्च को गुजरात ATS और फरीदाबाद STF की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध आतंकी युवक को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। पकड़ा गया युवक यूपी के फैजाबाद का रहने वाला अब्दुल रहमान है, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सूत्रों के अनुसार, अब्दुल 4 मार्च को अयोध्या के राम मंदिर को उड़ाने की योजना बना रहा था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद अब्दुल रहमान के पिता अबू बकर ने कहा कि यदि उनका बेटा दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर तुमने गुनाह किया है तो जो सजा मिले, उसे हंसकर कबूल कर लेना। गलत का साथ ना तो मां-बाप देंगे, ना सरकार और ना ही कानून। लेकिन अगर तुम निर्दोष हो, तो हम सरकार से मांग करेंगे कि तुम्हारे साथ अन्याय न हो।”
गिरफ्तारी के बाद घर लाई थी ATS
अबू बकर ने बताया कि 9 मार्च को ATS अब्दुल रहमान को लेकर उसके घर आई थी। कुछ देर पूछताछ के बाद इनायतनगर थाने में पिता की बेटे से मुलाकात करवाई गई। बाद में टीम उसे अपने साथ ले गई।
गौरतलब है कि एसटीएफ हरियाणा और गुजरात एटीएस की टीम ने फरीदाबाद से अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे। जांच एजेंसियों ने कोर्ट में पेश करने के बाद अब्दुल रहमान की कस्टडी डिमांड ली और फिर उसे उसके पैतृक गांव मजनाई लेकर आई। मजनाई गांव, जो अयोध्या के राम मंदिर से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, अब इस घटना के बाद चर्चा में आ गया है।
NGV PRAKASH NEWS

