
जी.पी.दुबे
97210 71175
बस्ती 11 मार्च 25.
अब जबकि होलिका दहन को मात्र दो दिन बचे हैं,वहीं प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है |
हम बात कर रहे हैं रोडवेज तिराहे की जहां पर हर वर्षों की बात इस वर्ष भी होलिका इकट्ठा की गई है | परंपरा के अनुसार 13 मार्च की रात्रि में होलिका दहन किया जाना है |
यहां पर बिजली विभाग और प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई पड़ रही है | जहां बिजली विभाग के द्वारा केबल द्वारा बिजली की सप्लाई का तार होलिका के समीप से जा रहा है | जिसकी ऊंचाई भी इतनी ज्यादा नहीं है की जलती हुई होलिका के लपेटे उस तक न पहुंचे |
अगर होलिका दहन के समय बिजली सप्लाई चालू रहती है और आग के लपटों से केबल जलकर टूट कर गिरता है तो कोई छोटी से लेकर बड़ी दुर्घटना भी संभव हो सकती है |
यहां सोचने वाली बात यह है कि प्रशासन को यह अच्छी तरह पता है कि दशकों से होलिका दहन वहां हो रहा है तो उसके आसपास बिजली के तारों को क्यों नहीं हटाया गया,जबकि बिजली विभाग द्वारा कई बार बिजली की लाइनों को रिनोवेट किया गया |
NGV PRAKASH NEWS

