
क्लीनिक संचालक पर जानलेवा हमला, गुप्तांग काटकर आरोपी हुए फरार
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के किला में गुरुवार दोपहर तीन हमलावरों ने 42 वर्षीय क्लीनिक संचालक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनका गुप्तांग भी काट दिया और क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की। गंभीर रूप से घायल संचालक को आनन-फानन में आनंद अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हमले के बाद मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम 5 बजे जब संचालक अपने क्लीनिक में अकेले थे, तभी तीन आरोपी वहां पहुंचे और गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने संचालक से मारपीट की और तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद क्लीनिक में तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया। आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद संचालक ने कुछ चिकित्सकों को बुलाकर प्राथमिक उपचार कराने की कोशिश की, लेकिन अधिक रक्तस्राव होने के कारण परिजनों ने उन्हें आनंद अस्पताल पहुंचाया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।
पुलिस कर रही जांच, कारण अज्ञात
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को रात 10 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलते ही गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
थाना पुलिस के अनुसार, पीड़ित के भाई ने हमले की सूचना दी, लेकिन हमलावरों की पहचान नहीं बता सके। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और हमले की वजह जानने में जुटी है।
अवैध संबंधों की आशंका
पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें अवैध संबंधों की आशंका भी जताई जा रही है। पहले पीड़ित पक्ष ने हादसे में गुप्तांग कटने की बात कही थी, बाद में हमले के जरिए काटने का आरोप लगाया गया।
डॉक्टर का बयान
डॉ. नीरज ने बताया कि मरीज को परिजन देर से अस्पताल लेकर आए। पहले उन्होंने खुद उपचार करने की कोशिश की। शरीर और चेहरे पर चोटों के निशान थे, जिसके बाद उन्हें दिल्ली रेफर किया गया।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग अलग-अलग चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले में सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS

