

चैतन्य टेक्नो स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव
भिलाई (छत्तीसगढ़)। चैतन्य टेक्नो स्कूल, भिलाई में आज बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना और हवन किया गया, जिसमें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए.जी.एम. विद्या सागर ने विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पर्व ज्ञान, विद्या और संगीत की देवी मां सरस्वती को समर्पित है, और इस दिन विशेष रूप से छात्र-छात्राओं के लिए पूजा का विशेष महत्व होता है। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि रायपुर के मोवा में जल्द ही चैतन्य टेक्नो स्कूल की एक नई शाखा का शुभारंभ किया जाएगा।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
बसंत पंचमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मां सरस्वती का पूजन करने के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने मनमोहक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन जीत लिया।
कार्यक्रम में ए.जी.एम. विद्या सागर, सहायक ए.जी.एम. सतीश मवीला, रीजनल इंचार्ज कट्टा साई कुमार, प्रिंसिपल अंशु मिश्रा और तनुश्री दास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संस्कृति से जोड़ते हैं ऐसे आयोजन – मेघा तिवारी
वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमें अपनी जड़ों से जोड़ते हैं, बल्कि बच्चों में नैतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना भी विकसित करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित शिक्षकों व अतिथियों ने छात्रों के मनोबल को बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
NGV PRAKASH NEWS



I am really inspired along with your writing abilities as well as
with the format for your weblog. Is this a paid theme or did you modify it yourself?
Anyway stay up the nice quality writing, it is rare to see a
great weblog like this one these days. Beehiiv!
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
I’m extremely impressed along with your writing abilities and also with the structure for your blog. Is this a paid topic or did you modify it your self? Anyway keep up the excellent high quality writing, it is rare to see a great weblog like this one today!
🙏thanks