
गोरखपुर: नौकरानी से बच्चे के लिए रेप, आरोपी दंपति पर इनाम घोषित
गोरखपुर, 15 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति से घर की नौकरानी का रेप करवाया। आरोप है कि महिला ने नौकरानी की गर्दन पर चाकू रखकर जबरन यह घिनौना अपराध कराया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश जारी है। पुलिस ने फरार दंपति पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि आरोपी दंपति ने यह अपराध संतान की चाहत में किया।
बच्चे के बदले जमीन और फ्लैट का लालच
यह सनसनीखेज घटना गोरखपुर के शाहपुर इलाके की है। पीड़िता के मुताबिक, आरोपी महिला ने पहले उसे अपने पति से बच्चा पैदा करने के बदले जमीन और फ्लैट देने का लालच दिया। जब नौकरानी ने इस अनैतिक प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो महिला ने उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और फिर अपने पति को बुलाकर रेप करवाया। आरोप है कि यह अपराध कई दिनों तक जारी रहा।
पीड़िता, जो मूल रूप से कुशीनगर की रहने वाली है, ने शाहपुर थाने में 11 जून 2024 को आरोपी बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी सोनिया के खिलाफ मारपीट और दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। पुलिस तब से दोनों की तलाश कर रही है, लेकिन आरोपी अब तक फरार हैं।
झांसा देकर बुलाया, फिर बनाया शिकार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बृजपाल सिंह ने किसी के जरिए उसका नंबर हासिल किया और फोन करके खुद को एक सुपरवाइजर बताया। उसने घर के काम के लिए 10,000 रुपये महीने की नौकरी का लालच दिया। इस पर पीड़िता फरवरी 2024 में शाहपुर में बृजपाल के किराए के मकान में काम करने आ गई।
कुछ ही दिनों बाद, एक रात सोनिया शराब पीकर उसके पास आई और अपने शादीशुदा जीवन की परेशानियां बताने लगी। उसने कहा कि शादी को 7 साल हो चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें संतान नहीं हुई। सोनिया ने नौकरानी से कहा कि अगर वह उसके पति से बच्चा पैदा कर दे, तो बदले में वह अजमेर में जमीन और फ्लैट उसके नाम कर देगी।
वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
जब नौकरानी ने इस प्रस्ताव से इनकार कर दिया, तो सोनिया ने गुस्से में आकर उसकी गर्दन पर चाकू रख दिया और फिर अपने पति बृजपाल को बुलाकर जबरदस्ती रेप करवाया। इस दौरान सोनिया ने घटना का वीडियो भी बना लिया, ताकि पीड़िता को ब्लैकमेल किया जा सके। पीड़िता के अनुसार, इसके बाद उसे कई दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया गया।
आखिरकार, किसी तरह पीड़िता आरोपी दंपति के चंगुल से भागने में सफल रही और पुलिस के पास पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस अब आरोपी दंपति की तलाश में जुटी है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS

