



सीओ साहब के कपड़े फाड़े गए, बनियान भी नहीं बची!
बस्ती, 15 मार्च 2025
होली के रंग में भंग तो बहुत सुना होगा, लेकिन इस बार बस्ती पुलिस की होली में रंग कुछ ऐसा चढ़ा कि क्षेत्राधिकारी (सीओ) साहब के कपड़े ही रंगों के बीच गायब हो गए! इतना ही नहीं, पुलिस अधीक्षक (एसपी) का कुर्ता भी इस जबरदस्त होली में बलि का बकरा बन गया।
दरअसल, मामला बस्ती जिले का है, जहां पुलिस विभाग ने इस बार होली का अनोखा जलवा दिखाया। डीआईजी बस्ती परिक्षेत्र दिनेश कुमार पी ने अपने आवास प्रांगण में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। जैसे ही रंगों की बौछार शुरू हुई, माहौल पूरी तरह से मस्तीभरा हो गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी, कलवारी क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, संजय सिंह सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी इस होली के रंग में रंग चुके थे। ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-झूमते पुलिसकर्मियों की मस्ती जब हद पार कर गई, तो मामला कुर्ते और बनियान तक जा पहुंचा।
फटेहाल सीओ, फटा कुर्ता एसपी का!
खूब मस्ती के बीच अचानक एसपी अभिनंदन का कुर्ता किसी ने खींचकर फाड़ दिया, और फिर तो जैसे होली का नियम ही बदल गया—”जो मिले, उसका कपड़ा फाड़ दो!” फिर क्या था, देखते ही देखते क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी और प्रदीप कुमार त्रिपाठी के कपड़े भी हवा में उड़ने लगे। हालत ये हो गई कि सीओ साहब की बनियान भी सलामत नहीं बची!
रंग, गुलाल, ठंडाई और गुझिया के स्वाद के बीच पुलिस वालों ने ऐसा जश्न मनाया कि अपने ही अफसरों को फटेहाल बना डाला। हालांकि, इस पूरी धूमधड़ाके वाली होली में किसी को कोई शिकायत नहीं थी, क्योंकि यह सब आपसी भाईचारे और हंसी-मजाक का हिस्सा था।
NGV PRAKASH NEWS
