
आगरा: तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकना पड़ा भारी, विधवा महिला के साथ अमानवीय व्यवहार
आगरा के खंदौली के गांव नाई की सराय में होली के मौके पर तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर एक विधवा महिला के साथ क्रूरता की गई। गांव के कुछ लोगों ने महिला को निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से पीटा। इस शर्मनाक घटना का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
शुक्रवार शाम हुई इस घटना में पीड़िता ने बताया कि वह शाम 5 बजे अपने प्लॉट पर गई थीं, जहां उनके पशु बंधे रहते हैं। मोहल्ले के लोग तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे, जिससे उनके पशु चौंक रहे थे और दूध नहीं निकाल पा रहे थे। जब उन्होंने आवाज कम करने का अनुरोध किया तो आरोपी गुस्से में आ गए और उन पर हमला कर दिया।
पुलिस की लापरवाही
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उन्हें बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा। चीख-पुकार सुनकर भी कोई बचाने नहीं आया। घटना की सूचना मिलने पर पीआरवी की टीम पहुंची लेकिन बिना किसी कार्रवाई के लौट गई। पीड़िता जब मुढी पुलिस चौकी और खंदौली थाने पहुंचीं तो वहां भी सुनवाई नहीं हुई।
वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस
जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया। तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। एसीपी एत्मादपुर पीयूषकांत ने बताया कि डीजे बजाने को लेकर जेठ के परिवार से विवाद हुआ था। महिला की शिकायत पर मारपीट और निर्वस्त्र करने की एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।
प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल
इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बावजूद थानों और चौकियों में पीड़ितों की सुनवाई नहीं हो रही है। अगर यह मामला वायरल न हुआ होता तो शायद एफआईआर भी दर्ज नहीं होती।
NGV PRAKASH NEWS

