

सहारनपुर: शक की आग में झुलसा परिवार, BJP नेता योगेश रोहिला ने पत्नी और मासूम बच्चों को मारी गोली
सहारनपुर, 23 मार्च 2025
सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के सांगाठेड़ा गांव में शनिवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों पर गोलियों की बौछार कर दी। इस दर्दनाक वारदात में तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते यह खौफनाक कदम उठाया। वारदात को अंजाम देने के बाद योगेश ने खुद पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी।
कैसे हुआ हत्याकांड?
शनिवार दोपहर करीब 2 बजे, 42 वर्षीय योगेश रोहिला अपने घर में पत्नी नेहा (38 वर्ष), बेटी श्रद्धा (11 वर्ष), बेटे देवांश (6 वर्ष) और शिवांश (5 वर्ष) के साथ मौजूद था। अचानक घर से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं। पड़ोसी और रिश्तेदार अक्षय जब बीच-बचाव करने पहुंचे, तो योगेश ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद योगेश ने पहले पत्नी नेहा पर गोली चलाई। घबराए बच्चे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन योगेश ने बेरहमी से उनकी कनपटी पर गोलियां मारकर उनकी जान ले ली।
दूसरी पत्नी पर भी शक, पहली पत्नी की भी रहस्यमयी मौत
सूत्रों के मुताबिक, योगेश को अपनी पत्नी नेहा के चरित्र पर शक था, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। बताया जा रहा है कि नेहा उसकी दूसरी पत्नी थी। योगेश की पहली पत्नी की 2010 में संदिग्ध हालात में जहर खाने से मौत हो गई थी। पुलिस पूछताछ में योगेश ने पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर विवाद की बात कबूल की है।
पहले भी विवादों में रहा है योगेश रोहिला
ग्रामीणों के अनुसार, योगेश के माता-पिता और तीन बहनों ने 2008 में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पहले योगेश ने कुछ पड़ोसियों पर केस दर्ज कराया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे ही आत्महत्या के लिए उकसाने और शवों को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में आरोपी बनाया था। हालांकि, बाद में उसे कोर्ट से राहत मिल गई थी।
खुशहाल परिवार तबाह, गांव में मातम
जो परिवार कुछ समय पहले तक हंसता-खेलता नजर आता था, वह अब पूरी तरह तबाह हो चुका है। बच्चों की दर्दनाक मौत और पत्नी की नाजुक हालत से गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण और रिश्तेदार इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
NGV PRAKASH NEWS
