
पकड़ा गया इंटरनेशनल साइबर ठग, 10 करोड़ की ठगी में रहा शामिल; देश के कोने-कोने से लोगों को बनाया निशाना
Rajnandgaon News: मिशन साइबर सुरक्षा के तहत साइबर सेल (Cyber Cell) और राजनांदगांव की कोतवाली थाना पुलिस ने कंबोडिया स्कैम सेंटर (Cambodia Scam Center) से जुड़े इंटरनेशनल साइबर ठग (International Cyber Thug) को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले भी इसी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह ने देशभर में लगभग 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है।
पुलिस ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। गिरोह कंबोडिया स्थित स्कैम सेंटर से नौकरी दिलाने और विभिन्न कंपनियों में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर ठगी करता था। इस गिरोह का शिकार राजनांदगांव जिले के रुपेश साहू भी हुए थे।
गिरोह का नेटवर्क और आरोपी की गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस पहले से जांच कर रही थी और पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। ताजा कार्रवाई में आरोपी अलकेश कुमार प्रेमजी भाई मांगे को पुणे (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड और 8 सिम कार्ड बरामद किए हैं। जांच में पता चला कि गिरोह ने देशभर में अलग-अलग तरीकों से ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
कंबोडिया में था आरोपी, मुंबई में था सक्रिय
आरोपी अलकेश मांगे इस साल जनवरी में कंबोडिया गया था। वहां से लौटकर वह मुंबई में अपने साथियों के साथ ठगी के विभिन्न तरीकों में सक्रिय रहा। वह कंबोडिया स्थित स्कैम सेंटर को बैंक खाते और सिम कार्ड उपलब्ध कराने का काम करता था।
पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी के साथ अहम सामान बरामद किए हैं और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
NGV PRAKASH NEWS
