
थाने में दलित युवक को पीटा, एसएचओ पर गिरी गाज, एसपी ने लिया एक्शन
अमेठी, 24 मार्च 2025
यूपी के अमेठी जिले में एक दलित युवक को थाने में बंद कर बेरहमी से पीटने और जातिसूचक गालियां देने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक रास्ते की भूमि पर हुए अतिक्रमण और अवैध कब्जे को हटवाने के लिए संघर्ष कर रहा था। इस मामले में रामगंज थाने के एसएचओ अजयेन्द्र पटेल पर गंभीर आरोप लगे हैं। मामला तूल पकड़ने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए एसएचओ को थाने से हटा दिया और पुलिस कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल में तैनात कर दिया। वहीं, साइबर थाने में तैनात कृष्ण मोहन सिंह को रामगंज थाने की कमान सौंपी गई है।
पीआईएल दायर करने पर फूटा पुलिसिया गुस्सा
रामगंज थाना क्षेत्र के अग्रेसर गांव निवासी राहुल गौतम ने 19 दिसंबर 2024 को उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (PIL) दायर की थी। इसमें उन्होंने गांव में रास्ते की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी। तहसील प्रशासन ने कब्जेदारों को नोटिस भी भेज दिया था, लेकिन कब्जेदारों ने रास्ते पर मकान बनाकर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया।
थाने में ले जाकर बेरहमी से पीटा
राहुल गौतम का आरोप है कि 20 मार्च की शाम रामगंज के एसएचओ अजयेन्द्र पटेल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और रास्ते में अवैध निर्माण को बढ़ावा देने लगे। उन्होंने 50 फीट की दूरी पर रस्सी बांधकर कब्जेदारों को निर्माण कार्य जारी रखने के लिए कहा। जब राहुल और उसके परिवार ने विरोध किया, तो उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
21 मार्च की सुबह कब्जेदारों ने मिस्त्री और मजदूर लगाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जब राहुल ने न्यायालय में मामला विचाराधीन होने का हवाला देते हुए रोकने का प्रयास किया, तो विपक्षियों ने पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस राहुल को जबरन उठा ले गई और थाने में बंद कर दिया।
जातिसूचक गालियां देकर 12 घंटे तक रखा भूखा-प्यासा
राहुल गौतम ने बताया कि थाने में एसएचओ ने उसे जातिसूचक गालियां दीं और जूते से बेरहमी से पीटा। उसके कान पर कई थप्पड़ मारे गए। एसएचओ ने धमकी दी कि अगर उसने निर्माण कार्य में बाधा डाली, तो उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज कर दिए जाएंगे। पीड़ित को 12 घंटे तक भूखा-प्यासा रखा गया और देर रात सीओ अमेठी के हस्तक्षेप के बाद रात 10:20 बजे मेडिकल करवाकर रात 11 बजे छोड़ा गया।
एसपी ने लिया एक्शन, एसएचओ का ट्रांसफर
पीड़ित राहुल ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक (एसपी) से की, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए। जांच शुरू होते ही एसपी ने कार्रवाई करते हुए एसएचओ अजयेन्द्र पटेल को थाने से हटाकर मॉनिटरिंग सेल में भेज दिया।
इस मामले पर प्रभारी एसपी हरेंद्र कुमार ने कहा, “रामगंज के एसएचओ अजयेन्द्र पटेल को मॉनिटरिंग सेल में ट्रांसफर किया गया है। अगर उनके खिलाफ कोई और शिकायत मिलती है, तो उसकी भी जांच की जाएगी।”
NGV PRAKASH NEWS

* इमेज सांकेतिक