
ऑनलाइन लूडो से प्यार, शादी और फिर धोखा: ऑस्ट्रेलिया में उजड़ी अयोध्या की बेटी की जिंदगी
अयोध्या: उत्तर प्रदेश की एक लड़की के लिए ऑनलाइन लूडो गेम का शौक जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द बन गया। लॉकडाउन के दौरान खेल-खेल में हुई दोस्ती पहले प्यार में बदली, फिर शादी तक पहुंची, लेकिन उसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं।
ऑनलाइन दोस्ती से शादी तक का सफर
कोरोना महामारी के समय 2020 में अयोध्या की रहने वाली यह लड़की, जो एक संविदा स्वास्थ्य कर्मी है, ऑनलाइन लूडो खेल रही थी। इस दौरान उसकी दोस्ती ‘सिम्मी’ नामक एक लड़की से हुई। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई, लेकिन फिर अचानक एक दिन उसे मैसेज आया कि सिम्मी की मौत हो चुकी है। इसके बाद, एक युवक ने उसे बताया कि वह सिम्मी की आईडी चला रहा है और उसका नाम अनिकेत शर्मा है। धीरे-धीरे लड़की और अनिकेत के बीच नजदीकियां बढ़ीं, बातचीत फोन पर होने लगी और फिर एक दिन अनिकेत ने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
अनिकेत ने बताया कि वह पंजाब के नवांशहर स्थित मोहन नगर का रहने वाला है और फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है। कुछ ही समय बाद वह लड़की से मिलने अयोध्या आया और 6 मई 2023 को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। लड़की के परिवार वाले इस शादी में शामिल हुए, लेकिन अनिकेत का परिवार इस शादी से दूर ही रहा।
तीन दिन की सुहागरात और फिर ऑस्ट्रेलिया वापसी
शादी के बाद 7 से 9 मई तक दोनों अयोध्या के होटलों में रहे। इसके बाद अनिकेत ने लड़की से कहा कि उसे जरूरी काम से वापस ऑस्ट्रेलिया जाना होगा। वह लड़की को ससुराल ले जाने का वादा करके चला गया। पहले तो रोज बातें होती रहीं, लेकिन जब लड़की ने ऑस्ट्रेलिया जाने की जिद की, तो अनिकेत उसे टालने लगा। इसी बीच उसने लड़की से 5 लाख रुपये की मांग भी कर दी।
ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर खुला अनिकेत का राज
लगभग चार महीने बाद, 19 सितंबर 2023 को लड़की टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया पहुंची। वहां जाकर उसे पता चला कि अनिकेत पहले से ही शादीशुदा है और उसके माता-पिता पंजाब में ही रहते हैं। जब लड़की ने अनिकेत के माता-पिता से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने उसे गालियां देकर भगा दिया।
जब लड़की ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी, तो अनिकेत और उसकी पहली पत्नी किटी शर्मा ने एक पंजाबी भाषा में लिखा फर्जी तलाकनामा दिखाया और कहा कि उनका तलाक हो चुका है। लड़की ने विश्वास कर लिया और दोबारा अनिकेत के साथ रहने का फैसला कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया में कैद और प्रताड़ना
लड़की जब दोबारा अनिकेत के साथ ऑस्ट्रेलिया गई, तो उसकी जिंदगी नर्क बन गई। अनिकेत ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। रोजाना मारपीट करता और उसे कमरे में कैद कर रखा। किसी तरह लड़की वहां से निकली और भारत लौटकर अयोध्या पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
अयोध्या पुलिस ने इस मामले में अनिकेत शर्मा और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
NGV PRAKASH NEWS
