
चाचा-भतीजे के बीच कहासुनी बनी हत्या का कारण, लाठी-डंडों से पीटकर युवक की हत्या
बस्ती 27 मार्च 25.
प्राप्त जानकारी के अनुसार..
लालगंज थाना क्षेत्र के थल्हापार गांव में गुरुवार देर रात एक मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। पारिवारिक कहासुनी के चलते चाचा और सगे भाइयों ने मिलकर 26 वर्षीय युवक को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
घटना का पूरा विवरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश यादव (26) पुत्र स्व. परशुराम यादव का अपने चाचा रामजस यादव (पुत्र महंगू) और महेश यादव (पुत्र स्व. परशुराम यादव) से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर चाचा-भतीजे ने राकेश को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में सनसनी, परिजनों में शोक
ग्रामवासियों के अनुसार, मृतक राकेश यादव का विवाह कुछ दिन पहले संत कबीर नगर जनपद के घटरमा गांव में हुआ था। वर्तमान में उसका चार माह का एक बच्चा भी है। परिजनों का कहना है कि राकेश के पिता परशुराम की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी थी।
इस निर्मम हत्या से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ कर रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
NGV PRAKASH NEWS

