
युवती को शादी का झांसा देकर किया शोषण, हिंदू महासभा ने दिया साथ
बस्ती, 29 मार्च 2025। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उसने अहमद रजा पुत्र अब्दुल नईम, निवासी जमदाशाही, थाना वाल्टरगंज, जिला बस्ती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि अहमद रजा उनके घर ड्राइवर के रूप में काम करता था और इसी दौरान उसने बार-बार छेड़छाड़ की।
युवती ने आरोप लगाया कि फरवरी 2024 में, जब घर पर कोई नहीं था, तब आरोपी ने चाकू दिखाकर धमकाते हुए उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब उसने इस बारे में परिवार को बताने और पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो आरोपी ने शादी का झांसा दिया।
युवती के अनुसार, जब अहमद रजा ने उसके परिजनों से शादी की बात की, तो परिवार ने इनकार कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया और जेवरात व नकदी साथ ले जाने के लिए मजबूर किया। युवती का दावा है कि अहमद रजा ने उसे अपने रिश्तेदारों के घर रखा और फिर रुधौली थाना क्षेत्र के पुरैना चौराहे पर किराए के मकान में रहने लगा।
युवती ने आगे आरोप लगाया कि अहमद रजा की माँ, बहनें और अन्य परिजन उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते रहे। उन्होंने उससे नमाज पढ़ने, गो-मांस खाने और रमजान के व्रत रखने की शर्त रखी। मना करने पर उसे गालियां दी गईं और मारा-पीटा गया।
युवती के मुताबिक, आरोपी ने उसके सारे जेवरात बेचकर पैसे अपने परिवार को दे दिए और उसकी स्कूटी भी गिरवी रख दी। युवती का दावा है कि उसे तीन बार गर्भ ठहरने के बाद जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया गया और अब फिर से गर्भवती होने पर उस पर गर्भपात का दबाव बनाया जा रहा है।
इस मामले को लेकर पीड़िता ने हिंदू महासभा के अध्यक्ष अखिलेश सिंह से मुलाकात की। अखिलेश सिंह ने युवती को पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाकर न्याय की मांग की और सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि हिंदू लड़कियों का शोषण रोका जा सके।
सी ओ सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि मामले में प्राथमिक की तर्ज पर उचित कार्रवाई की जा रही है
पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
(NGV PRAKASH NEWS)
