
बजाज चीनी मिल रुधौली ने किसानों को किया रेजर वितरण
बस्ती, 29 मार्च 2025
बजाज चीनी मिल, रुधौली द्वारा क्षेत्रीय किसानों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं से जोड़ने और गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिल के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने किसानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चीनी मिल किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही है, जिनका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो किसान पहली बार गन्ने की बुवाई करना चाहते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें मिल की ओर से गन्ना बीज उपलब्ध कराया जाएगा, जिसकी लागत गन्ना तौल पर्ची आने के बाद ही ली जाएगी।
इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने किसानों से अपील की कि वे पेड़ी प्लांट पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि पौधों की तुलना में पेड़ी से अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। उन्होंने किसानों को बढ़ते तापमान को देखते हुए पौधों और पेड़ी प्लांट की नियमित सिंचाई करने और खेतों की सुबह-शाम निगरानी करने की सलाह दी। यदि कहीं भी तन भेदक कीट का प्रकोप दिखे तो तत्काल कोराजन या बटाको दवा का प्रयोग करें, जिससे फसल सुरक्षित रहे। यह दवा चीनी मिल में लिक्विड और दानेदार दोनों रूपों में उपलब्ध है, जिसे किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार ले सकते हैं।
इसके अलावा, मिल किसानों को नीलगाय से फसल की सुरक्षा के लिए विशेष दवा, गन्ना बीज उपचारित दवा, प्रिज्म ट्राइकोडर्मा, मिट्टी सुधारक, गन्ना बुवाई के लिए विशेष मशीनें और अन्य कृषि संसाधन उपलब्ध करा रही है। यह सभी सुविधाएं चीनी मिल के गेट और क्षेत्रीय जोन कार्यालयों से प्राप्त की जा सकती हैं।
कार्यक्रम के दौरान इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने किसानों को गन्ना बुवाई के लिए रेजर वितरित किया। इस अवसर पर राममिलन, ओम प्रकाश, दीनानाथ और भगवती सहित अन्य किसानों को अंग वस्त्र और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जोनल हेड एचआर एन.के. शुक्ला, अकाउंट हेड सुनील कुमार, सीनियर महाप्रबंधक (गन्ना) राजीव शर्मा, जोन इंचार्ज बस्ती जगबीर शाही, सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु, गगन पांडे, क्षेत्रीय अधिकारी रणजीत सिंह, प्रवीण सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
NGV PRAKASH NEWS