अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से खुल गई सबकी नींद..

गाजियाबाद में सहर की नींद तोड़ती गोलियों की गूंज, पुलिस मुठभेड़ में दो कुख्यात गिरफ्तार

गाजियाबाद, 2 अप्रैल 2025 – दिल्ली बॉर्डर से सटे इलाकों में जब लोग गहरी नींद में थे, तभी बुधवार तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर की सन्नाटे भरी रात जाग उठी। कुछ लोग सहमे हुए अपनी बालकनियों से झांकने लगे तो कुछ ने एक-दूसरे को फोन कर माजरा जानने की कोशिश की। सुबह की पहली किरण के साथ ही सच सामने आया—यूपी पुलिस ने कौशांबी में हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद धर दबोचा।

संदिग्धों की संदिग्ध रफ्तार, फिर एनकाउंटर
गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, थाना कौशांबी पुलिस टीम पुलिया के पास वाहनों की सघन चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध कार तेजी से आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। कुछ दूर जाने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों बदमाश बाहर निकल आए। पुलिस को पास आता देख उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे।

जवाबी कार्रवाई में दबोचे गए अपराधी
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। मौके का फायदा उठाते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा, जबकि दूसरे को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

कौन हैं ये बदमाश?
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जीशान (निवासी: खोड़ा, गाजियाबाद) और आले नवी (निवासी: हापुड़) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस को इनके पास से एक तमंचा और फरारी में इस्तेमाल की गई कार मिली। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे थाना कौशांबी क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात में शामिल थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे थे। फिलहाल, पुलिस उनसे गहराई से पूछताछ कर रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *