एक सप्ताह के अंदर हुआ तीसरा रेल हादसा

विजयनगर 2 अप्रैल 25.

पिछले वर्ष लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद रेल पर से लोगों का विश्वास डगमगाने लगा था लेकिन हादसों पर ब्रेक लगा और लोगों के दिमाग से यह निकल गया |

लेकिन अभी पिछले एक सप्ताह के अंदर तीन रेल हादसों ने एक बार फिर से वह यादें ताजा कर दी है |

पिछले दिनों हुए दो रेल हादसों के बाद आज फिर एक रेल हादसा हुआ मगर सबसे अच्छी बात या रही की कोई हताहत नहीं हुआ..

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में बुधवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। संबलपुर से नांदेड़ जा रही नागावली एक्सप्रेस (20810) के दो डिब्बे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। यह घटना तब हुई जब ट्रेन सुबह करीब 11:40 बजे विशाखापत्तनम से रवाना हुई थी। गनीमत रही कि ट्रेन की गति धीमी होने के कारण कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

घटना विजयनगरम रेलवे स्टेशन के पास वेंकट लक्ष्मी थिएटर जंक्शन पर हुई, जहां ट्रेन के आखिरी दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रभावित डिब्बों को हटाया और बाकी ट्रेन को सुरक्षित आगे भेज दिया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, जिससे यात्रियों और रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली।

गौरतलब है कि हाल ही में 30 मार्च को ओडिशा के चौद्वार में भी कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।

(NGV PRAKASH NEWS)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *