
बिजनौर: संपत्ति विवाद में बहू ने ससुर को घर से निकालकर की बेरहमी से पिटाई, बेटा बना रहा वीडियो
बिजनौर.
बिजनौर के स्वाहेड़ी गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां संपत्ति के विवाद में एक बहू ने अपने बुजुर्ग ससुर को घर से बाहर निकालकर डंडे और लोहे की रॉड से जमकर पीटा। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि इस दौरान महिला का पति यानी बुजुर्ग का बेटा सामने खड़ा होकर अपने पिता की पिटाई का वीडियो बनाता रहा, लेकिन बीच-बचाव नहीं किया।
जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के स्वाहेड़ी गांव निवासी दाताराम ने कुछ समय पहले अपनी संपत्ति तीनों बेटों में बराबर बांट दी थी। इसके बावजूद बड़ा बेटा ऋषिपाल और उसकी पत्नी राजबाला, जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है, बंटवारे से संतुष्ट नहीं थे। इसी को लेकर गुरुवार को एक बार फिर विवाद बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि पहले तो बहू राजबाला ने घर के भीतर ही ससुर से गाली-गलौज की और फिर डंडे से पिटाई शुरू कर दी। शोर मचाने पर दाताराम घर से भागकर बाहर आए, लेकिन बहू लोहे की रॉड और डंडा लेकर उनके पीछे दौड़ी और घर के बाहर भी पिटाई करती रही। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बेटे ऋषिपाल ने न केवल तमाशा देखा, बल्कि मोबाइल से वीडियो भी बनाता रहा।
वहीं, आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने भी बुजुर्ग की मदद करने की बजाय मूकदर्शक बनकर यह दर्दनाक मंजर देखा और कुछ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। शुक्रवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने पीड़ित दाताराम की तहरीर पर बेटे ऋषिपाल और बहू राजबाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी बुजुर्ग के साथ मारपीट हो चुकी है। शहर कोतवाल उदय प्रताप ने बताया कि आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
