
दौसा में दरिंदगी: नहाते वक्त वीडियो बनाकर युवती से गैंगरेप, महीनों तक करते रहे ब्लैकमेल
दौसा जिले के सदर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां चार युवकों ने 19 वर्षीय एक युवती की जिंदगी को नर्क बना दिया। फरवरी माह में इन दरिंदों ने युवती का नहाते वक्त अश्लील वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करने लगे। वीडियो के दम पर आरोपी युवती को अपने पास बुलाते और उसके साथ बारी-बारी से रेप करते रहे। यह सिलसिला तीन अप्रैल तक चलता रहा।
हिम्मत जुटाकर जब पीड़िता शुक्रवार को पुलिस के पास पहुंची, तो उसकी आपबीती सुन हर कोई सन्न रह गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, रेप, ब्लैकमेलिंग और आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जांच एससी-एसटी सेल के डीएसपी मनोहरलाल मीणा को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है और उसकी रिपोर्ट के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसकी चुप्पी का फायदा उठाकर उसे रोज नई मांगों और धमकियों से डराते थे। उनकी बढ़ती डिमांड और हैवानियत से तंग आकर वह अंदर ही अंदर टूट चुकी थी। उसने सोचा कि शायद यह सब खुद-ब-खुद रुक जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उल्टे आरोपियों का अत्याचार और बढ़ गया।
आखिरकार जब पीड़िता ने साहस दिखाया और पुलिस का दरवाजा खटखटाया, तो उसके बयान दर्ज किए गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है।
NGV PRAKASH NEWS
