सेना का वाहन खाई में गिरा 10 जवान शहीद – लगभग डेढ़ दर्जन गंभीर रूप से घायल…….

NGV PRAKASH NEWS

डोडा में सेना का वाहन खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, 11 घायल

डोडा (जम्मू-कश्मीर), 22 जनवरी 2026.

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 10 जवानों की जान चली गई, जबकि 11 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास उस समय हुआ, जब सेना की एक टीम ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खन्नी टॉप के पास सड़क का हिस्सा बेहद दुर्गम और तीव्र मोड़ों वाला है। इसी दौरान सेना का वाहन संतुलन खो बैठा और करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

अधिकारियों के अनुसार, मौके पर ही 10 जवानों की मौत हो गई, जबकि 11 जवान घायल अवस्था में पाए गए। सभी घायलों को पहले उप जिला अस्पताल भद्रवाह ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित सेना के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि डोडा में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में 10 वीर जवानों के शहीद होने से वह बेहद दुखी हैं। उन्होंने कहा कि देश उनके उत्कृष्ट सेवा भाव और सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा तथा शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि इस कठिन समय में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ एकजुटता और समर्थन में खड़ा है। उन्होंने घायलों के सर्वोत्तम इलाज के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

हादसे में शहीद हुए जवानों के नाम जोबन जीत, सुधेर नरवाल, मोनू, मोहित, एचआर कंवर, सिमरन, पी लोरा, सुलिंदर, अजय लोफरा और स्वर्ण नाग पाल बताए गए हैं। वहीं घायल जवानों की पहचान साहिल, जेपी सिंह, नीरज, अनूप, नागिस, अमन, शंकर, संदीप, जोबनप्रीत, राकेश और अभिमन्यु के रूप में हुई है। सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *