
जेम्स बॉन्ड वाला जुनून और लैम्बॉर्गिनी का जलवा: केरल के अरबपति की अनोखी शोहरत
कारों का शौक तो बहुतों को होता है, लेकिन केरल के टेक टायकून वेणु गोपालकृष्णन ने अपने जुनून को उस मुकाम तक पहुंचा दिया, जहां सिर्फ पैशन नहीं, बल्कि स्टाइल, क्लास और जेम्स बॉन्ड वाली स्वैग भी शामिल है। बात हो रही है उस नंबर प्लेट की, जो अकेले अपने नाम से ही करोड़ों की कार को और भी खास बना देती है — KL 07 DG 0007।
जी हां, 007… वही जेम्स बॉन्ड वाला कोड। और इसे पाने के लिए गोपालकृष्णन ने खर्च कर दिए पूरे 46 लाख रुपये। अब आप सोच रहे होंगे कि ये बंदा कौन है? तो जनाब, ये वही हैं जो कोच्चि बेस्ड आईटी कंपनी Litmus7 Systems Consulting Pvt. Ltd. के फाउंडर और सीईओ हैं। कार? वो भी कोई आम गाड़ी नहीं, बल्कि करीब 4 करोड़ की लैम्बॉर्गिनी उरुस परफॉर्मेंटे, जिसे उन्होंने हाल ही में खरीदा है।
7 अप्रैल को केरल मोटर व्हीकल्स डिपार्टमेंट द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन नीलामी में जब ‘0007’ नंबर की बोली शुरू हुई, तो वो महज़ ₹25,000 से शुरू होकर देखते ही देखते 45.99 लाख रुपये तक जा पहुंची। और इस शानदार जीत के साथ वेणु ने राज्य में सबसे महंगी कार नंबर प्लेट खरीदने का इतिहास रच दिया।
उनकी लैम्बॉर्गिनी की लाइम ग्रीन चमक और उसपर सजी 007 की शान, उन्हें केरल के ऑटोमोबाइल प्रेमियों के बीच किसी रॉकस्टार से कम नहीं बनाती। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस नायाब गाड़ी की झलक भी शेयर की, और हर फ्रेम से झलक रहा था—यह सिर्फ एक कार नहीं, एक स्टेटमेंट है।
NGV PRAKASH NEWS
