
सुहागरात पर सामने आया दूल्हे का असली चेहरा, बोला- चेहरा पसंद नहीं आया… अब चाहिए 20 लाख रुपये
बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश):
शादी एक पवित्र बंधन होती है, लेकिन जब रिश्तों में लालच और धोखा मिल जाए, तो वह एक दर्दनाक कहानी बन जाती है। बुलंदशहर जिले से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
“चेहरा पसंद नहीं आया” – सुहागरात पर दूल्हे का क्रूर सच
हिना मलिक नाम की महिला ने बताया कि 5 दिसंबर 2022 को उसका निकाह गाजियाबाद के दानिश मलिक से हुआ था। निकाह की रात जब सुहागरात की सेज सजी, तो दानिश ने घूंघट हटाने के बाद कुछ ऐसा कहा, जो हर लड़की के सपनों को तोड़ देता है।
“मुझे तुम्हारा चेहरा पसंद नहीं आया, मैंने तो घरवालों की इज्जत के लिए निकाह किया है”
इतना कहने के बाद दानिश ने अपने फोन में एक लड़की की तस्वीर दिखाई और बताया – “ये मुस्कान है, मेरी गर्लफ्रेंड, जिससे मेरा पांच साल से रिश्ता है।”
शर्त – अगर साथ रहना है तो लाओ 20 लाख रुपये
इसके बाद जो हुआ, वो और भी शर्मनाक था। दानिश ने कहा कि अगर हिना को इस रिश्ते को निभाना है, तो अपने घर से 20 लाख रुपये लाकर दे। हिना ने जब इंकार किया, तो उसे पीटा गया और घर से निकाल दिया गया।
पीड़िता बोली – “मैं टॉर्चर सहती रही… लेकिन उम्मीद थी कि वो बदल जाएगा”
हिना ने बताया कि उनके परिवार ने निकाह में 30 लाख रुपये खर्च किए थे। ऐसे में वह और पैसे नहीं मांग सकती थी। इसलिए सब कुछ सहती रही। लेकिन जब हदें पार हो गईं, तो उसने इंसाफ की लड़ाई शुरू की।
पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच जारी
शुक्रवार को हिना ने बुलंदशहर कोतवाली देहात में दानिश मलिक और उसके परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
NGV PRAKASH NEWS
