
बसपा में आकाश आनंद की वापसी: मायावती से मांगी माफी, कहा- अब ससुराल पक्ष की नहीं सुनूंगा
लखनऊ, 13 अप्रैल 2025 – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासन के 41 दिन बाद आकाश आनंद की पार्टी में वापसी हो गई है। पार्टी प्रमुख मायावती से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद उन्हें फिर से बसपा में शामिल कर लिया गया है। आकाश ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर माफी मांगते हुए कहा कि वे अब पार्टी हित में किसी भी रिश्तेदार, विशेषकर अपने ससुराल पक्ष की राय को तवज्जो नहीं देंगे।
गौरतलब है कि मायावती ने 3 मार्च को आकाश को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित कर दिया था। इससे पहले 2 मार्च को उन्हें सभी पार्टी पदों से हटा दिया गया था। उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया गया था।
आकाश ने माफी मांगते हुए कहा, “बहन जी ही मेरी राजनीति की एकमात्र मार्गदर्शक हैं। मैं आगे से किसी रिश्तेदार या सलाहकार की बातों में नहीं आऊंगा और सिर्फ बहन जी के निर्देशों का पालन करूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करेंगे और उनके अनुभवों से सीखने की कोशिश करेंगे।
माफी के ढाई घंटे बाद मायावती ने आकाश को माफ करते हुए लिखा कि “बसपा के लिए जीवन समर्पण की भावना को देखते हुए उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है।” हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “जब तक मैं स्वस्थ हूं, तब तक उत्तराधिकारी का कोई प्रश्न ही नहीं उठता।”
मायावती ने आकाश के ससुर अशोक सिद्धार्थ को माफ करने से इनकार करते हुए कहा कि उनकी गतिविधियां पार्टी के लिए घातक रही हैं और उन्होंने आकाश के राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ज्ञात हो, आकाश को 2019 में पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया था और 2023 में मायावती ने उन्हें अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था।
NGV PRAKASH NEWS
