
बस्ती में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, फ्लैग मार्च के साथ अतिक्रमण हटाने की सख्त हिदायत
बस्ती: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर दिनांक 14 अप्रैल 2025 को निकलने वाले जुलूस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा पीएसी व पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह तथा सभी चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 13 अप्रैल 2025 को गांधी मार्केट से लेकर जीआईसी तक पैदल गश्त किया गया।
इस दौरान जुलूस मार्ग एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए पुलिस बल ने रोड किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों की चेकिंग की। साथ ही, फुटपाथ पर ठेले-खोमचे लगाकर फल-सब्ज़ी बेचने वालों को कड़ी हिदायत दी गई कि वे सड़क पर अतिक्रमण न करें।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन पैदल गश्त करें और सड़कों पर अतिक्रमण फैलाने वाले फल-सब्ज़ी विक्रेताओं, मेडिकल स्टोर एवं अन्य दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चालान काटें।
NGV PRAKASH NEWS
