
13 बार शादी कर लुट चुकी थी दूल्हों की जिंदगी: हरदोई में ‘लुटेरी दुल्हन’ पूजा उर्फ सोनम गिरफ्तार
हरदोई पुलिस ने एक ऐसी युवती को गिरफ्तार किया है, जिसने शादियों को ठगी का जरिया बना रखा था। पूजा उर्फ सोनम नाम की इस महिला पर अब तक 13 शादियों का आरोप है। हर शादी के बाद वह पति और ससुराल वालों को चूना लगाकर फरार हो जाती थी। पुलिस के अनुसार, वह एक संगठित गैंग का हिस्सा है, जो ऐसे युवकों को निशाना बनाता था जिनकी शादी नहीं हो रही थी और जिनके परिवार इसको लेकर परेशान थे।
पूजा का तरीका बेहद शातिराना था। वह पहले परिवार से मिलती, रिश्ता तय करती, फिर कभी कोर्ट मैरिज के बहाने तो कभी पारंपरिक शादी के जरिए घर में घुसती और फिर जेवर व नकदी लेकर गायब हो जाती। कई बार वह अपने पतियों और उनके परिवार वालों को नशा देकर लूट करती थी।
हाल ही में हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र निवासी नीरज गुप्ता इस गैंग का शिकार बने। नीरज के परिवार की मुलाकात बाबा प्रमोद से हुई, जिसने शाहाबाद क्षेत्र की एक युवती का रिश्ता सुझाया। लड़की की फोटो देखकर परिवार ने रिश्ता तय कर दिया और 20 जनवरी 2025 को कोर्ट मैरिज की तारीख तय हुई। कोर्ट जाने से पहले ही नीरज ने साढ़े तीन लाख रुपये के जेवर पूजा को पहना दिए, लेकिन कोर्ट परिसर पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गई।
ऐसा ही मामला हरपालपुर में राकेश कुमार के साथ हुआ। वह पूजा के साथ लिव-इन में रह रहा था। एक रात पूजा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पूरे परिवार को नशीली चाय पिलाई और घर में चोरी कर फरार हो गई।
अब पुलिस ने पूजा उर्फ सोनम के साथ उसकी साथी आशा उर्फ गुड्डी और सुनीता को भी गिरफ्तार कर लिया है। आशा और सुनीता खुद को पूजा की मौसी बताकर रिश्ते तय कराती थीं। पूछताछ में पता चला है कि पूजा अब तक 13 शादियां कर चुकी है और हर बार जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
इस पूरे मामले पर सीओ सिटी हरदोई अंकित मिश्रा ने बताया कि जांच के लिए एक टीम बनाई गई थी, जिसके चलते तीनों महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। बाकी सदस्यों की तलाश जारी है।
NGV PRAKASH NEWS
