
देवरिया में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और डीजल टैंकर में टक्कर, 20 यात्री घायल
देवरिया, 14 अप्रैल 2025।
देवरिया जिले के बैतालपुर कस्बे के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर से देवरिया आ रही यात्रियों से भरी एक अनुबंधित रोडवेज बस, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के डीजल टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कम से कम 20 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना पूर्वान्ह करीब 11:30 बजे बैतालपुर नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित अशोक बिरयानी ढाबे के पास हुई। टैंकर सड़क के कट से मुड़ रहा था, तभी तेज गति से आ रही बस सामने से आकर उससे भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्रियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही गौरीबाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया। आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया गया। एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।
सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम युद्धस्तर पर घायलों के इलाज में जुटी हुई है। घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह प्रशासन सक्रिय नजर आया। जिला अधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, एसडीएम सदर श्रुति शर्मा व सीओ संजय कुमार रेड्डी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले सड़क हादसों की गंभीरता को उजागर करता है।
NGV PRAKASH NEWS
