बस और टैंकर में भीषण टक्कर -मची चीख पुकार


देवरिया में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और डीजल टैंकर में टक्कर, 20 यात्री घायल

देवरिया, 14 अप्रैल 2025।
देवरिया जिले के बैतालपुर कस्बे के समीप सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर से देवरिया आ रही यात्रियों से भरी एक अनुबंधित रोडवेज बस, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के डीजल टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कम से कम 20 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह दुर्घटना पूर्वान्ह करीब 11:30 बजे बैतालपुर नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित अशोक बिरयानी ढाबे के पास हुई। टैंकर सड़क के कट से मुड़ रहा था, तभी तेज गति से आ रही बस सामने से आकर उससे भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्रियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही गौरीबाजार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू कराया गया। आधा दर्जन से अधिक एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया पहुंचाया गया। एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने से इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।

सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम युद्धस्तर पर घायलों के इलाज में जुटी हुई है। घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह प्रशासन सक्रिय नजर आया। जिला अधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, एसडीएम सदर श्रुति शर्मा व सीओ संजय कुमार रेड्डी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लेते हुए पीड़ितों को हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाले सड़क हादसों की गंभीरता को उजागर करता है।

NGV PRAKASH NEWS


  • Gyan Prakash Dubey

    👉NGV PRAKASH NEWS.This Portal Registred from MSME and Department of Information and Broadcasting Government of India. For any query please contact me on 9721071175. 👉 वेबसाइट में प्रकाशित किसी भी समाचार का उत्तरदायित्व पूरी तरह संवाददाता, समाचारों का इनपुट देने वाले का होगा | NGV PRAKASH NEWS या संपादक का कोई उत्तरदायित्व नहीं होंगा | 👉 विज्ञापन या किसी प्रकार का फोटो देने पर पूरा उत्तरदायित्व देने वाले का होगा NGV PRAKASH NEWS या इसके संपादक का कोई उत्तरदायित्व नहीं होगा..

    Related Posts

    लगातार धमाको से दहला इलाका: भीषण आग से 200 झोपड़ियां हुई राख

    लखनऊ में भीषण अग्निकांड: ताबड़तोड़ धमाकों से दहली बस्ती, 200 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केसरीखेड़ा इलाके में मंगलवार देर रात…

    Read more

    50000 का इनामियां मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार.

    Gyan Prakash Dubey बस्ती पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 50,000 के इनामिया अजय चौहान मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद बस्ती, 23 अप्रैल 2025।जनपद बस्ती…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    लगातार धमाको से दहला इलाका: भीषण आग से 200 झोपड़ियां हुई राख

    50000 का इनामियां मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार.

    परमाणु युद्ध होने पर 72 मिनट में समाप्त हो जाएंगे 5 अरब लोग : बचेंगे यह 2 देश

    पुलिस महकमे में भूचाल : उप निरीक्षक सहित 87 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर