
बस्ती पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, कई निरीक्षकों को सौंपा गया नया दायित्व
बस्ती।
जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा निरीक्षक/उ0नि0 के व्यापक स्तर पर स्थानांतरण व तैनाती आदेश जारी किए गए हैं। 17 अप्रैल 2025 को जारी इन आदेशों के अनुसार कुल 11 निरीक्षकों/उप निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से उनके नए कार्यस्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
प्रथम आदेश में 8 निरीक्षक/उ0नि0 के तबादले किए गए हैं, जिसमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
- श्री भानु प्रताप सिंह को थाना कप्तानगंज से थाना परसरामपुर भेजा गया।
- श्री जितेन्द्र प्रसाद को थाना कलवारी से थाना छावनी में तैनात किया गया।
- श्री दिनेश राय को अपराध शाखा से पुनः अपराध शाखा में ही भेजा गया।
- श्री शशांक शेखर राय को प्रभारी निरीक्षक डायल-112 से थाना लालगंज में भेजा गया।
- श्री अनिल अंजन को कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक डायल-112 में नियुक्त किया गया।
इसके अलावा दूसरे आदेश में 3 निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से उनके पदस्थानों से हटाकर नए स्थानों पर भेजा गया है:
- श्री संजय कुमार को अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक डायल-112 बनाया गया है।
- श्री राजन विश्वकर्मा को कोतवाली से थाना लालगंज भेजा गया है।
- श्री यदुनंदन यादव को थाना परसरामपुर से थाना हरैया स्थानांतरित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जारी इन स्थानांतरण आदेशों का उद्देश्य जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है। सभी संबंधित निरीक्षकों को अपने नए पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
👉 वहीं सूत्रों के अनुसार अभी और व्यापक फेर बदल की है संभावना…
NGV PRAKASH NEWS


