
👉भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में लगातार अपराधियों के ऊपर कार्यवाही जारी…
पुलिस मुठभेड़ में रु0 25,000-25,000 के इनामी दो अंतर्जनपदीय गौ तस्कर गिरफ्तार
(NGV PRAKASH NEWS | 26 अप्रैल 2025)
बस्ती
थाना छावनी, हरैया एवं परसरामपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार रात को दो शातिर अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उनके कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, चाकू, दो मोबाइल फोन और नगदी बरामद हुई है।
जनपद बस्ती में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चल रही नाकाबंदी योजना के तहत अमौलीपुर नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख दोनों तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग करते हुए एक अभियुक्त संजय पुत्र विजय शंकर को घायल कर दबोच लिया, जबकि दूसरा अभियुक्त मुनव्वर पुत्र जाहिद उर्फ अबूमुला को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध देसी तमंचा 12 बोर, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक नाजायज चाकू, दो मोबाइल फोन एवं ₹1,800/- नगद बरामद किए गए। घायल अभियुक्त संजय का विक्रमजोत सीएचसी पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया, जहां इलाज जारी है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि दिनांक 24 अप्रैल को हरैया थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन में 09 गोवंश पशुओं को तस्करी हेतु ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया था। उस समय उनके साथी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि ये दोनों मौके से भाग निकले थे। सलमान को छुड़ाने के लिए ये लोग इलाके में मददगार तलाश रहे थे।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना छावनी व थाना हरैया में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
- संजय पुत्र विजय शंकर निवासी करेहका, थाना सकरन, जनपद सीतापुर।
- मुनव्वर पुत्र जाहिद उर्फ अबूमुला निवासी पीला तालाब चौराहा, थाना गंज, जनपद रामपुर।
बरामदगी का विवरण
- एक अवैध देसी तमंचा 12 बोर, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस।
- एक नाजायज चाकू।
- दो मोबाइल फोन व ₹1,800/- नगद।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारीगण
थाना हरैया के प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह, थाना छावनी के थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद, थाना परसरामपुर के *थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह* समेत सर्विलांस सेल प्रभारी शशिकांत एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
NGV PRAKASH NEWS के लिए बस्ती से रिपोर्ट।

