रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी : गांव वालों ने उसे घर में जाते देख कर दिया यह काम..

गोरखपुर, 27 अप्रैल 2025।
आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, गांव में मचा बवाल, पकड़कर कराई शादी; निकला नाबालिग

गोरखपुर जिले में एक गांव से आधी रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार रात करीब 12 बजे एक युवक चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। युवक घर में घुस ही रहा था कि कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया और पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लड़की के घर के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

ग्रामीणों और लड़की के परिजनों ने कमरे में घुसकर दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। गुस्साए गांववालों ने युवक को पुलिस को सौंपने की बात कही, लेकिन उसी वक्त लड़की ने सामने आकर साफ कह दिया कि वह युवक से अपनी मर्जी से मिलती थी और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने देगी। लड़की के इस बयान से घरवाले और ग्रामीण चौंक उठे।

गांववालों ने कराई शादी, फिर खुला राज
परिवार और ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों की शादी कराने का फैसला लिया। घर से सिंदूर मंगवाया गया और युवक से लड़की की मांग भरवाई गई। शादी की रस्म के कुछ देर बाद जब दोनों को थाने ले जाया गया, तो वहां एक बड़ा खुलासा हुआ।

थाने में पुलिस ने दोनों की उम्र पूछी। लड़की के परिजनों ने उसकी उम्र 23 साल बताई, जबकि लड़के के परिवार ने खुलासा किया कि लड़का महज 16 साल का है। यानी लड़का नाबालिग था!

कानून में फंस गई शादी, लेकिन…
पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि नाबालिग की शादी कानूनन वैध नहीं है। लिहाजा, थाने में लिखापढ़ी में शादी का कोई जिक्र नहीं किया गया। लेकिन दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से तय किया कि उम्र पूरी होने तक लड़की लड़के के घर बहू के रूप में रहेगी।

शनिवार सुबह दोनों पक्ष फिर थाने पहुंचे। बाद में गांव के एक मंदिर में परिवारों की मौजूदगी में दोनों का धार्मिक रीति-रिवाज से विवाह कराया गया और युवती को लड़के के घर ले जाया गया।

गांव में चर्चा का विषय बना मामला
पूरा मामला गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र और गुलरिहा क्षेत्र से जुड़ा है। ग्रामीणों में अब भी इस घटना की जोरदार चर्चा हो रही है।

एसपी सिटी का बयान:
गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि युवक को लड़की के परिजनों ने थाने लाया था। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया। लड़की पक्ष ने कानूनी कार्रवाई से इनकार किया और पुलिस ने दोनों को उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया।

NGV PRAKASH NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *