
मेरठ में भाजपा नेता के होटल में जुआ पार्टी का भंडाफोड़, 31 गिरफ्तार, 17 लाख नकद बरामद
मेरठ। दौराला क्षेत्र स्थित भाजपा नेता अंकित मोतला के होटल राजरानी में बड़े स्तर पर चल रही जुआ पार्टी का खुलासा हुआ है। सूचना मिलने पर डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर देर रात करीब एक बजे कई थानों की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई में 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से 17 लाख रुपये नकद, 35 मोबाइल फोन, 21 वाहन और 26 ताश की गड्डियां बरामद की हैं। यह होटल दौराला थाने की दादरी चौकी के पास एनएच-58 पर स्थित है, जिसे भाजपा नेता अंकित मोतला ने बनवाया था। अंकित, दौराला के वार्ड-9 से जिला पंचायत सदस्य उर्मिला देवी का बेटा है।
इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, जिस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने दौराला थाने के इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर और दादरी चौकी प्रभारी पवन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। पूरे थाने की भूमिका की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
एसएसआई दौराला संजय कुमार द्विवेदी की तहरीर पर अंकित मोतला और उसके सहयोगी तरुण मलिक समेत 34 लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम और संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है, जिसे इंस्पेक्टर सुभाष देखेंगे, जबकि पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की जांच एसपी क्राइम अवनीश कुमार को सौंपी गई है।
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि होटल में अवैध गतिविधियों की शिकायत के बाद छापा मारा गया, जहां जुए का बड़ा खेल पकड़ा गया। इस दौरान बरामदगी और गिरफ्तारियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
NGV PRAKASH NEWS
