जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग 2 कि मौत 5 गंभीर रूप से घायल


रिहायशी इलाके में जूता-चप्पल फैक्ट्री में भीषण आग, दो लोगों की मौत

कानपुर, 5 मई 2025।
कानपुर के एक रिहायशी इलाके में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे जूता-चप्पल बनाने के कारखाने में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। आग पांच मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। तीसरी और चौथी मंजिल पर रहने वाले दंपती और उनकी तीन बेटियां आग में फंस गईं।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि तीसरी मंजिल पर दो शव बरामद किए गए हैं, जिन्हें एसडीआरएफ ने रात तीन बजे बाहर निकाला। चौथी मंजिल पर बच्चों के बेडरूम में भारी तपिश के कारण राहत दल को पहुंचने में कठिनाई हुई। आग बुझाने के लिए दमकल की दस गाड़ियां मौके पर रहीं।

रात में फिर भड़की आग, राहत कार्य बाधित
देर रात आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एक बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाला गया। रात 12:15 बजे हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म लाया गया जिससे राहत कार्य में तेजी आई। करीब एक बजे आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन धुएं की वजह से बाधा आ रही थी। इसी दौरान 1:20 बजे फिर आग भड़क उठी और 1:45 बजे दमकलकर्मियों ने दोबारा आग बुझाकर अंदर प्रवेश किया। अंतिम बार 2:45 बजे आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

सुविधाओं का अभाव, दमकलकर्मियों को मुश्किलें
इमारत में न तो आपातकालीन निकास था और न ही आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम। संकरी सड़क होने के कारण दमकलकर्मियों को भीषण मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इमारत मो. कासिफ की बताई गई है, जिसमें पहली और दूसरी मंजिल पर कारखाना था, जबकि ऊपर के माले पर परिवार रहते थे। आग लगने के दौरान सिलिंडर फटने की भी आशंका जताई गई है।

मौके पर भारी पुलिस बल और दमकल टीम तैनात
जाजमऊ निवासी मिस्ताहुल हक इसरत इराकी ने बताया कि तीसरी मंजिल पर उनके भांजे दानिश (45), पत्नी नाजरीन, और तीन बेटियां – सारा (15), सिमरा (12) और इनाया (7) मौजूद थीं। दानिश के बुजुर्ग पिता अकील को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे के समय कासिफ अपने परिवार समेत जाजमऊ में थे।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। राहत कार्य में 60 से अधिक दमकलकर्मी जुटे रहे। दीवार तोड़कर इमारत में दाखिल होकर लोगों को निकालने की कोशिश की गई।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *