
बाबा महाकाल मंदिर में लगी भीषण आग, परिसर में मचा हड़कंप
उज्जैन, 5 मई 2025।
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। दोपहर लगभग 12 बजे मंदिर के गेट नंबर 1 पर स्थित प्रदूषण बोर्ड के कंट्रोल रूम में आग की लपटें उठीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
कंट्रोल रूम में भड़की आग
मंदिर के फैसिलिटी सेंटर के पास बने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कंट्रोल रूम में यह हादसा हुआ। कुछ ही देर में आग ने बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और घटना की गहन जांच कर रही है।
NGV PRAKASH NEWS

