“दिखे तो कटवा दूंगा” — सरपंच संघ अध्यक्ष की पत्रकार को खुलेआम धमकी

Change text alignment

मेघा तिवारी की रिपोर्ट


छत्तीसगढ़: “दिखे तो कटवा दूंगा” — सरपंच संघ अध्यक्ष की पत्रकार को खुलेआम धमकी

मेघा तिवारी की रिपोर्ट


छत्तीसगढ़: “दिखे तो कटवा दूंगा” — सरपंच संघ अध्यक्ष की पत्रकार को खुलेआम धमकी

अवैध रेत खनन की खबर देने पर नशे में धुत सरपंच ने दी जान से मारने की धमकी, पत्रकारों में आक्रोश

मस्तुरी (बिलासपुर), HCT: मस्तुरी क्षेत्र में अवैध रेत खनन का खुलासा करने वाले पत्रकार रूपचंद राय को ग्राम पंचायत सोन लोहर्सी के सरपंच और स्वयंभू सरपंच संघ अध्यक्ष अनिल साहू ने नशे की हालत में खुलेआम जान से मारने की धमकी दी। फोन पर धमकाते हुए उन्होंने कहा—”देख लेने” और “कहीं दिखे तो कटवा दूंगा”।

पत्रकार रूपचंद राय ने बताया कि उन्होंने अवैध रेत खनन की जानकारी हाल ही में तहसीलदार को दी थी, जिससे नाराज होकर सरपंच अनिल साहू ने उन्हें धमकाया। सरपंच ने न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से राय को चेताया बल्कि अन्य पत्रकारों को भी इस विषय पर रिपोर्टिंग से बाज आने की धमकी दी।

इस घटना से मस्तुरी ही नहीं, बल्कि पूरे बिलासपुर जिले के पत्रकारों में गहरा आक्रोश है। पत्रकारों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया है और एकजुट होकर विरोध करने का निर्णय लिया है।

रूपचंद राय ने इस मामले की शिकायत पंचपेड़ी थाना पुलिस में दर्ज कराई है और सरपंच के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने त्वरित और सख्त कदम नहीं उठाए, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

प्रशासन से कार्रवाई की मांग, पत्रकारों का ऐलान—चुप नहीं बैठेंगे

पत्रकार समुदाय ने प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेने और आरोपी सरपंच के खिलाफ त्वरित व ठोस कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी भी पत्रकार की सुरक्षा से खिलवाड़ न हो सके।

NGV PRAKASH NEWS


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *