
मंगेतर के सामने दरिंदगी: युवती से गैंगरेप का वीडियो वायरल, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल
बिजनौर, 15 मई 2025 | NGV PRAKASH NEWS
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। किरतपुर थाना क्षेत्र में छह दरिंदों ने एक युवती के साथ उस वक्त सामूहिक बलात्कार किया, जब वह अपने मंगेतर से मिलने खेत के पास पहुंची थी। हैवानियत की हद तब पार हो गई जब आरोपियों ने इस घिनौने कृत्य का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
घटना की पूरी कहानी
यह दर्दनाक वारदात 10 मई की रात की है। युवती अपने मंगेतर से मिलने खेत गई थी। तभी वहां पहुंचे छह युवकों ने दोनों को घेर लिया। युवती के विरोध करने पर आरोपियों ने जबरन उसे पकड़ लिया और एक के बाद एक मिलकर उसके साथ दरिंदगी की। मंगेतर बेबस बना रहा, और आरोपियों ने इस दौरान मोबाइल से पूरा वीडियो बना लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल, तब टूटी चुप्पी
घटना के बाद पीड़िता ने समाज की बदनामी के डर से चुप्पी साध ली। लेकिन जब दरिंदों ने गैंगरेप का वीडियो वायरल कर दिया, तब उसकी हिम्मत टूटी और उसने थाने का दरवाजा खटखटाया। पीड़िता ने नितिन, लवीश, बाली सहित तीन अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दी।
पुलिस की सुस्ती पर सवाल
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने दो दिन तक एफआईआर दर्ज नहीं की। अब जबकि केस दर्ज कर लिया गया है, तब भी अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस लापरवाही पर स्थानीय लोग और महिला संगठनों में भारी आक्रोश है।
प्रशासन से सवाल — इंसाफ कब?
इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या पीड़िता को इंसाफ मिलेगा? क्या वायरल वीडियो बनाने और साझा करने वालों को भी कड़ी सजा मिलेगी? और सबसे बड़ा सवाल—पुलिस की लापरवाही की जवाबदेही कौन तय करेगा?
NGV PRAKASH NEWS

