
धर्मस्थल में दरिंदगी का पर्दाफाश: ऋषिकेश की नाबालिग छात्रा से पुजारी ने किया दुष्कर्म, भांजी के अपहरण की भी गूंज
NGV PRAKASH NEWS | बरेली/ऋषिकेश
एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने समाज, आस्था और कानून की तीनों बुनियादों को झकझोर दिया है। बिहार की मूल निवासी और वर्तमान में ऋषिकेश में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने बरेली के कैंट क्षेत्र स्थित एक धर्मस्थल में पुजारी द्वारा बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। छात्रा की 13 वर्षीय भांजी के अपहरण का मामला भी इस पूरे घटनाक्रम को और अधिक जटिल बना रहा है।
फेसबुक पर दोस्ती, फिर बना ब्लैकमेलिंग और हैवानियत का जाल
पीड़िता के अनुसार, भमोरा थाना क्षेत्र निवासी रामकिशन नामक युवक जो खुद को पुजारी बताता है, कई वर्षों तक ऋषिकेश में रहा और वहीं उसकी बेटी के संपर्क में आया। फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये दोनों की जान-पहचान बढ़ी, जो बाद में शोषण और धोखे में बदल गई।
छात्रा का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर पहले संबंध बनाए, फिर उसका अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। 13 अप्रैल को आरोपी ने उसे किराया भेजकर बरेली बुलाया, जहां वह अपनी 13 साल की भांजी को लेकर पहुंची।
👉धर्मस्थल बना हैवानियत का अड्डा
बरेली पहुंचते ही रामकिशन ने छात्रा को एक धर्मस्थल में बंधक बना लिया और कई बार उसका यौन शोषण किया। छात्रा के अनुसार, वह तीन दिन पहले किसी तरह वहां से भाग निकली, लेकिन तब तक उसकी भांजी गायब हो चुकी थी। आरोपी लगातार उसे धमकाता रहा।
तीन दिन तक पुलिस करती रही टालमटोल, एसएसपी के दखल पर दर्ज हुई FIR
पीड़िता अपनी मां और वकील के साथ तीन दिन तक कैंट थाने के चक्कर काटती रही, लेकिन कार्रवाई के बजाय आश्वासन ही मिलता रहा। वकील नरेंद्र राणा ने बताया कि पुलिस ने पुजारी से न तो पूछताछ की और न ही लापता बच्ची की खोज की। मजबूरन उन्हें एसएसपी से मिलकर गुहार लगानी पड़ी, जिसके बाद कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लिया।
फरीदाबाद में मिली भांजी, ऋषिकेश में छात्रा के खिलाफ दर्ज है अपहरण की रिपोर्ट
इस पूरे मामले में एक और चौंकाने वाली कड़ी जुड़ी, जब पता चला कि छात्रा के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में उसकी भांजी के अपहरण की FIR पहले से ही दर्ज है। ऋषिकेश पुलिस ने लापता बच्ची को हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद कर लिया है। बच्ची बिना बताए अपनी मौसी का मोबाइल लेकर निकल गई थी।
फिलहाल कैंट पुलिस आरोपी पुजारी से पूछताछ कर रही है और ऋषिकेश पुलिस को भी मामले में शामिल किया गया है।
NGV PRAKASH NEWS

