
भाईचारे को किया शर्मसार: छोटे भाई ने की मारपीट, दीवार गिराई, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
- NGV PRAKASH NEWS*
बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति को उसके ही छोटे भाई और परिवार वालों ने मारपीट कर गंभीर मानसिक और सामाजिक पीड़ा पहुंचाई।
सवदेइया कला निवासी रामजी पाण्डेय पुत्र श्रीधर पाण्डेय ने अपने छोटे भाई राधेश्याम पाण्डेय और उसके परिजनों के खिलाफ बस्ती पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
रामजी पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि राधेश्याम पाण्डेय, उनके बेटे राकेश पाण्डेय, बहुएं सुनीता पाण्डेय, रंजना पाण्डेय, चांदनी, अंतिम तिवारी समेत तीन बच्चों कृष्णा कुमार, विनायक पाण्डेय और कार्तिक पाण्डेय ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, उनके मकान के एक हिस्से की दीवार को गिरा दिया गया, नेम प्लेट, बिजली का कनेक्शन और गेट भी क्षतिग्रस्त कर जबरन ताला जड़ दिया गया। पीड़ित का मोबाइल भी छीना गया।
रामजी पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुरानी बस्ती पुलिस मौके पर पहुंची, फोटो लिया और दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। लेकिन, पीड़ित के अनुसार, थाने पर उन्हें घंटों बैठाया गया, जबकि आरोपित पक्ष कभी भी थाने नहीं पहुंचा।
पीड़ित ने कहा कि उन्होंने कई बार थाने पर जाकर और पत्र देकर न्याय की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उन्होंने एसपी बस्ती से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और अपने परिवार की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।
अब देखना है कि पीड़ित को कब और कितना न्याय मिलता है।
NGV PRAKASH NEWS

